Game Changer Box Office Preview: आरआरआर की ऐतिहासिक सफलता के बाद, राम चरण शंकर की ओर से निर्देशित गेम चेंजर के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी है. मूवी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्शन फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की ओर से 2 घंटे और 44 मिनट के रनटाइम के साथ यू/ए प्रमाणित किया गया है.
गेम चेंजर ने एडवांस बुकिंग में बेचे इतने टिकट
गेम चेंजर के लिए एडवांस बुकिंग 8 जनवरी से शुरू हुई. फिल्म ने अब तक 8957 शोज के लिए 3 लाख से ज्यादा टिकट बेची हैं. भारत में रामचरण की फिल्म का कलेक्शन ओपनिंग डे पर 9.41 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद है. बशर्ते दर्शक बड़े पैमाने पर थियेटर्स में एक्शन थ्रिलर को देखने के लिए जाए.
क्या है गेम चेंजर की कहानी
गेम चेंजर में रामचरण जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. उनके लुक और बॉडी लैंग्वेज दर्शकों के बीच पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है. कहानी की बात करें तो रामचरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाते हैं, जो व्यवस्था और न्याय स्थापित करने के लिए भ्रष्ट सीएम के खिलाफ लड़ते हैं.
गेम चेंजर में कौन से स्टार्स हैं मौजूद
गेम चेंजर में राम चरण, के राम नंदन आईएएस, अप्पन्ना और विजय बलराम हैं. कियारा आडवाणी और अंजलि भी फीमेल लीड्स के तौर पर दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा एस.जे. सूर्या, प्रकाश राज, नासर, समुथिरकानी, श्रीकांत, सुशांत, जयराम, प्रवीणा, नवीन चंद्रा, वत्सन चक्रवर्ती, मुरली शर्मा, मुरली शर्मा, हरीश उथमन, सुनील, सुभलेखा सुधाकर, राजीव कनकला, प्रियदर्शी पुलिकोंडा और चैतन्य कृष्ण जैसे कलाकार भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- Game Changer: 500 करोड़ बजट वाली गेम चेंजर के लिए राम चरण ने वसूली तगड़ी फीस, कियारा के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़
यह भी पढ़ें- Game Changer के प्री रिलीज इंवेट के बाद राम चरण के 2 फैंस की हुई मौत, प्रोड्यूसर ने किया यह बड़ा ऐलान