Game Changer: साउथ सुपरस्टार राम चरण जल्द ही गेम चेंजर में कियारा आडवाणी संग नजर आने वाले हैं. शंकर की ओर से निर्देशित और कार्तिक सुब्बाराज की ओर से लिखित यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी. अब एक्टर के फैन ने उन्हें खुली धमकी वाला एक लेटर लिखा है. पत्र का टाइटल ‘आरआईपी लेटर’ है. जिसमें लिखा गया कि यदि गेम चेंजर का ट्रेलर जल्द ही रिलीज नहीं हुआ, तो वह आत्महत्या कर लेगी.
राम चरण के फैन ने दी खुली धमकी
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक पत्र में लिखा है, ”आप फैंस की भावनाओं पर विचार नहीं कर रहे हैं. यदि आप इस महीने के अंत तक कोई टीजर या अपडेट जारी नहीं करते हैं या नए साल के अवसर पर ट्रेलर रिलीज करने में फेल हो गए, तो मुझे आपको यह बताते हुए खेद है कि मैं कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाऊंगी, जिसमें अपना जीवन समाप्त करना भी शामिल है.
गेम चेंजर में कौन सी भूमिका निभाएंगे राम चरण
गेम चेंजर का टीजर इस साल की शुरुआत में रिलीज किया गया था, जिसमें बताया गया कि इसमें राम चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे, जो एक भ्रष्ट सिस्टम से मुकाबला करता है. इस मूवी से निर्देशक एस शंकर वापसी है. इसमें कियारा आडवाणी, अंजलि, समुथिरकानी, एस जे सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज और सुनील मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, न्यूजीलैंड, विशाखापत्तनम, मुंबई और चंडीगढ़ जैसी जगहों पर हुई है. मोस्ट अवेटेड मूवी 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Baby John Lifetime Collection: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई बेबी जॉन, लाइफटाइम इतना कर सकती है कलेक्शन