10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें ‘इमली’ फेम गशमीर महाजनी क्यों बोले- एक समय के बाद पुरुष किरदार को डेली सोप में करने को कुछ नहीं बचता

तेरे इश्क में घायल शो मे नजर आ रहे गशमीर महाजनी ने इस शो को हां करने के पीछे वजह बताई है. उन्होंने कहा, मेरा रुझान हमेशा से सीमित एपिसोडस वाली सीरीज करने का रहा है, क्योंकि मुझे लगता है कि एक लंबे डेली शोप में कुछ समय बाद आपको करने के लिए ज्यादा कुछ बचता नहीं हैं.

छोटे परदे पर इन दिनों तेरे इश्क में घायल में अभिनेता गशमीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) नजर आ रहे हैं. वह इस शो की सबसे बड़ी खासियत सीमित एपिसोडस में कहानी को कहना करार देते हैं. जिसका हर एपिसोड एक नए ट्विस्ट और टर्न को लेकर आ रहा है. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

तेरे इश्क में घायल शो को हां कहने के लिए आपके लिए सबसे ज्यादा क्या अपीलिंग रहा?

मेरा रुझान हमेशा से सीमित एपिसोडस वाली सीरीज करने का रहा है, क्योंकि मुझे लगता है कि एक लंबे डेली शोप में कुछ समय बाद आपको करने के लिए ज्यादा कुछ बचता नहीं हैं. मैं नई चीज़ें लगातार करते रहना चाहता हूं. यह पहली बार है जब मैं कोई सुपरनेचुरल शो कर रहा हूं और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं.

इस किरदार में आपके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण क्या था?

ये किरदार आसान नहीं है. यह 120 साल का है, लेकिन दिखता वो 28 का है और परेशानी ये है कि किरदार करते हुए आपको 28 साल वाला नेक्स्ट डोर बॉय नहीं बल्कि परिपक्वता के साथ है. इसके साथ ही उसके बॉडी लैंग्वेज को भी मेन्टेन करने की जरुरत थी. वह एक भेड़िया है. उसके सुनने, सूंघने की शक्ति बहुत तेज़ है. वह बात करते हुए पलकों को झपकाता नहीं है. एक साथ उसके दिमाग़ में बहुत कुछ चलता रहता है, क्यूंकि वह एक समय बहुत कुछ सुन रहा है.

करण कुंद्रा शो में समानांतर भूमिका निभा रहे हैं,क्या बेहतर करने का दबाव होता है?

बिल्कुल नहीं, मैं अपने रोल और उसके ग्राफ पर फोकस कर रहा हूं और वह अपने पर. करण और मैं इस शो के लिए एक टीम की तरह काम कर रहे हैं. हम दोनों के एक दूसरे के खिलाफ नहीं है. टीमवर्क से कोई भी शो अच्छा बनता है, अगर हम सिर्फ खुद पर फोकस करेंगे, तो शो अच्छा नहीं बनेगा और सभी की प्राथमिकता शो को अच्छा बनाने की है.

इमली के बाद सभी को लगा था कि आपका फोकस फ़िल्में और वेब सीरीज होंगी ?

मैंने कभी भी टेलीविजन को ना नहीं कहा क्योंकि माध्यम मेरे लिए मायने ही नहीं रखता. मुझे लगता है कि अच्छा काम मायने रखता है फिर चाहे वह फ़िल्म में हो, टीवी में हो या फिर ओटीटी में.मुझे लगता है कि एक्शन और कट के बीच मैं उसी तरह परफॉर्म करता हूं, चाहे माध्यम कोई भी हो.

एक अभिनेता के तौर पर आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या रहती है?

मेरा काम मुझे बहुत ज्यादा उत्साहित करता है. मेरी दुनिया इसी के इर्द-गिर्द घूमती है. चुनौतियां तब आती हैं जब आप अपने आस-पास ऐसे लोगों को पाते हैं. जो अपने काम के प्रति समर्पित नहीं होते हैं. वे बस काम को करने के लिए कर रहे होते हैं. ये देखता हूं, तो मेरा मूड ऑफ हो जाता है. मैं सेट पर ऐसे लोगों से दूर ही रहता हूं, जिसे देखकर उन्हें कई बार लगता है कि मैं वहुत घमंडी हूं.

आपकी फैन फॉलोइंग में महिलाओं की अहम भागीदारी है, आपकी पत्नी इससे कैसे डील करती है?

वह बहुत ही सपोर्टिंव है और वह प्रैक्टिकल भी है. उसे पता है कि यह एक बिजनेस है. मेरे बारे में जिस दिन लोग बात करना बंद कर देंगे या जिस दिन लड़कियां मेरी फैन नहीं होंगी, उस दिन मेरी एक्टिंग की दुकान बंद हो जाएगी. वह मेरी फीमेल फैन्स से बहुत अच्छे से मिलती है. सोशल मीडिया पर उनको बहुत अच्छे से जवाब देती हैं.

आप अपनी अच्छी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं, आप इसे कैसे मेन्टेन रखते हैं?

मैं घर का खाना खाता हूं और नियमित रूप से कसरत करता हूं, यही मेरी फिटनेस का सिस्टम है.फिट रहना मेरी लाइफस्टाइल है. मेरे काम को मेरे शरीर की जरूरत है. मुझे इसे ध्यान में रखते हुए अपनी काया का रखरखाव करना चाहिए. जब भी किसी भूमिका की मांग हो तो मुझे अपना वजन बढ़ाने या घटाने में सक्षम होना चाहिए.

आप खुद को पहले से ज्यादा बेहतर अभिनेता कैसे बनाने की कोशिश करते हैं?

एक इंसान के कई पहलू होते हैं.आपको अपने प्रति सचेत रहने की जरूरत है. एक अभिनेता के रूप में इतने सारे किरदार करते हुए आप खुद को खोजते रहते हैं, तो हमेशा अच्छा करने की खोज ज़ारी रखनी है. इसके अलावा किताबें पढ़ता हूं और वेब शोज भी देखता रहता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें