14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gauahar Khan ने शेयर की पूल फोटोज, स्विमसूट में बेहद ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस

Gauahar Khan Posts Stunning Picture Enjoys Pool With BFF Preeti Simoes actress in swimsuit pics viral on social media bud : चर्चित टीवी एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan)के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. डांस वीडियो से लेकर उनके वेकेशन की तसवीरों तक गौहर खान के प्रशंसकों को उनकी ही पोस्ट को बेहद पसंद करते हैं.

Gauahar Khan Pool Photos : चर्चित टीवी एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan)के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. डांस वीडियो से लेकर उनके वेकेशन की तसवीरों तक गौहर खान के प्रशंसकों को उनकी ही पोस्ट को बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में उन्हें पति जैद दरबार के साथ कुछ प्यारी तसवीरें पोस्ट की थीं जिसमें उन्हें सिलीगुड़ी के एक चाय बागान में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया था. अब उन्होंने कुछ और तसवीरें पोस्ट की है जिसमें वो पूल (Gauahar Khan Pool Photos)में इंज्वॉय करती दिख रही हैं.

सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपनी बेस्टी प्रीति सिमोस के साथ पूल में जमकर इंज्वॉय किया था. दोनों को पूल में देखा जा सकता है. उन्होंने कई तसवीरें शेयर की हैं. गौहर खान को ब्लैक कलर की फ्रिली स्विमसूट में देखा जा सकता है और उन्होंने बालों को बन लुक दिया है. अपने कैप्शन में गौहर ने किया कि प्रीति के साथ वो समय कितना अच्छा टाइम था.

उन्होंने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “याद रखने वाला दिन. @preeti_simoes हमारा सबसे अच्छा समय एक पूल में हैं.#MyswimmingCoach #MyOnlyBestie heheheheheh. लव यू एन क्रेजी जिसे आप मेरी जिंदगी में जोड़ते हैं.” इन तसवीरों में लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनकी तसवीरों पर लोग आग और दिल वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.

गौहर और जैद की शादी को हुए पांच महीने

बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार की शादी को पूरे 5 महीने हो गए हैं. जैद मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं. दोनों की शादी 25 दिसंबर, 2020 में हुई थी. मीडिया ने इस शादी को खूब कवर किया था. मेहंदी से लेकर निकाह तक की हर रस्म में दूल्हा दुल्हन का लुक मीडिया में छाया रहा था.

Also Read: कार्तिक आर्यन ने छोड़ी शाहरुख की फिल्म, ‘रामसेतु’ में साउथ एक्टर की एंट्री | टॉप 10 न्यूज

तूफानी सीनियर के रुप में नजर आईं थीं गौहर

बिग बॉस 7 का खिताब जीतने के बाद गौहर खान लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) का भी हिस्सा रही थीं. उन्हें घर में बतौर सीनियर लाया गया था और उन्होंने हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ तूफानी सीनियर के तौर पर इंट्री की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें