16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वजह से Slumdog Millionaire का हिस्सा नहीं पाईं गौहर खान, अब बोलीं,’ मैं झुग्गी-झोपड़ी में…’

गौहर खान ने कहा, "रॉकेट सिंह में मेरी कोशिश थी कि मैं इतना अच्छा न दिखूं. शिमित सर कहते, 'इसकी आंखों पर और गुलाबी लगाओ, इसपे और जारिंग लिपस्टिक लगाओ'

गौहर खान (Gauahar Khan) इनदिनों टीवी इंडस्ट्री और पर्दे से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वो अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में गौहर खान ने खुलासा किया कि उन्होंने ऑस्कर विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए पांच राउंड ऑडिशन दिये थे लेकिन वो सेलेक्ट नहीं हो पाईं. उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ सालों में कई भूमिकाएँ खो चुकी है, क्योंकि वह बहुत ‘अच्छी दिखती’ हैं.

स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दिये थे पांच राउंड ऑडिशन

फिल्म कंपेनियन के साथ एक इंटरव्यू में गौहर खान ने कहा कि, डैनी बॉयल ऑडिशन में उनकी परफॉरमेंस से इतने ह हुए कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उन्होंने भारत में प्रशिक्षण लिया है. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने अपने जीवन में सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक को खो दिया क्योंकि मैं इसकी तलाश में भी फिट थी और यह स्लमडॉग मिलियनेयर था. मैं डैनी बॉयल से मिली और मैंने इसके लिए पांच राउंड ऑडिशन दिए हैं.

आप एक शानदार कलाकार हैं

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि पांचवें दौर के बाद डैनी बॉयल ने कहा, ‘आप एक शानदार कलाकार हैं, क्या आपको यकीन है कि आप भारत में प्रशिक्षित हैं?’ उस समय, मुझे शायद ही कोई अनुभव था, और मैंने कहा ‘मैंने भारत में प्रशिक्षण लिया है’. उन्होंने कहा, ‘आप एक ऐसे अभिनेता की तरह बोलते हैं जो भारत से बाहर का है, भारत से नहीं, तो आपको यह अनुभव कैसे हुआ?’ मैंने कहा, ‘सर मुझे नहीं पता, मैं बस कोशिश करती हूं.’

मैं झुग्गी-झोपड़ी में रह सकती हूं

उन्होंने कहा, ‘आप इतने शानदार अभिनेता हैं लेकिन मैं आपको यहां कास्ट नहीं कर पाऊंगा क्योंकि आपको तीन उम्र के ग्रुप से मेल खाना है और आपका चेहरा झुग्गी वाले लोगों से भी मेल नहीं खाता. मैंने कहा, ‘मैं झुग्गी-झोपड़ी में रह सकती हूं, मुझे आजमाएं’, गौहर ने कहा कि डैनी बॉयल ने सोचा कि मैं एक अच्छी अभिनेत्री हैं, यह काफी अच्छा है.

इसकी आंखों पर और गुलाबी लगाओ

एक और उदाहरण का हवाला देते हुए गौहर खान ने कहा, “रॉकेट सिंह में मेरी कोशिश थी कि मैं इतना अच्छा न दिखूं. शिमित सर कहते, ‘इसकी आंखों पर और गुलाबी लगाओ, इसपे और जारिंग लिपस्टिक लगाओ’, क्योंकि वह लुक था, वह किरदार था. उसे लगता है कि वो बड़ी फैशनेबल है, लेकिन वह सुपर गुड-लुकिंग दिखने के लिए नहीं थी … मैं सेट पर पहुंच जाती और शिमित सर फिर भी कहते ‘बहुत सुंदर लग रही है, इसे कुछ और हरा करो’, और मेरे दिल में ऐसी बाते आती कि, ‘मेरी पहली फिल्म है!’.”

Also Read: Rocketry The Nambi Effect review: इमोशनल कर देगी आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री
स्लमडॉग मिलियनेयर ने जीता था ऑस्कर अवॉर्ड

गौरतलब है कि स्लमडॉग मिलियनेयर बॉक्स ऑफिस पर एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थीं. साल 2009 में इस फिल्म ने बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर जीता. इसमें देव पटेल, फ्रीडा पिंटो, अनिल कपूर और अन्य ने अभिनय किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें