18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौतमी कपूर ने पति राम कपूर के साथ शेयर की हनीमून की थ्रोबैक तस्वीर, फैंस बोले ‘आग लगा दी’

टीवी स्टार गौतमी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने हनीमून की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों कपल बेहद अच्छे लग रहे हैं.

टीवी एक्टर राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी कपूर टीवी के फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों हमेशा ही अपने शादीशुदा लाइफ को एंजॉय करते हुए दिखते हैं. हाल ही में राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने हनीमून की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों बेहद खुश और रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

यह तस्वीर उनके हमीमून के समय की है. इस फोटो में गौतमी ने ब्लैक कलर की बिकिनी टॉप पहन रखी है. वहीं नीचे उन्होंने रेड कलर का शॉट्स पहना है. उनके हाथों में मेंहदी लगी है और चूड़े भी पहन रखे हैं. उनके साथ राम कपूर ने ब्राउन शॉट्स पहन रखे हैं. इस तस्वीर में राम काफी फिट लग रहे हैं.

इस फोटो को शेयर करते हुए गौतमी ने एक खास कैप्शन भी दिया है. गौतमी ने लिखा, ‘वह साल था 2003’ कपल की यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. साथ ही फैंस इसे जबरदस्त लाइक्स भी दे रहे हैं.

Also Read: क्या आपने देखा परिणीति चोपड़ा का शू कलेक्शन, फैंस के साथ शेयर की खास तस्वीरें, देखें PHOTOS

गौतमी कपूर और राम कपूर की इस तस्वीर को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही सभी फैंस इस तस्वीर पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘राम कपूर काफी फिट लग रहे हैं’, वहीं दूसरे ने लिखा ‘आप दोनों कितने हॉट लग रहे हैं’. एक और फैन ने लिखा ‘आप दोनों ने स्क्रीन पर आग लगा दी’.

आपको बता दें कि राम कपूर और गौतमी ने टीवी शो घर एक मंदिर (Ghar Ek Mandir) में एक साथ काम किया था. सीरियल के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. जिसके बाद साल 2003 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. तबसे से लेकर आजतक दोनों का प्यार वैसा का वैसा ही है.

Also Read: ‘दो घूंट पर निया शर्मा के ठुमके ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, सीटी मारते दिखे फैंस

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें