17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गवनवा के साड़ी’ का कॉन्सेप्ट है अलग, 3 दिन में ट्रेलर को मिले इतने लाख व्यूज

भोजपुरी फिल्म 'गवनवां के साड़ी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे काफी तारीफें मिल रही हैं. भोजपुरी फिल्म प्रेमियों का कहना है कि इसकी कहानी और कॉन्सेप्ट काफी अलग और दिलचस्प है. 'गवनवां के साड़ी' का ट्रेलर 3 दिनों में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और यह खूब चर्चा में है.

नई भोजपुरी फिल्म ‘गवनवां के साड़ी’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. ट्रेलर को तीन दिनों में आठ लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और फैंस की ओर से बहुत सारे कमेंट्स आ रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक कपल की शादी हो रही है, और घर-परिवार के लोग और रिश्तेदार बहुत खुश हैं. लेकिन तभी घरवालों को एक चिट्ठी मिलती है और पिता बुरी तरह रोने लगते हैं. असल में, वह चिट्ठी उनकी बेटी की होती है, जिसकी वे दोबारा शादी करवा रहे थे. बेटी घर से भाग जाती है और एक चिट्ठी छोड़ जाती है.

जीत लेती है अपनी सास का दिल

पिता खूब रोते हैं और सभी रिश्तेदारों के सामने उनकी इज्जत चली जाती है.लड़की की छोटी बहन से शादी ठीक हो जाता है, लेकिन गवाना नहीं हो पता. पति पत्नी एक दूसरे से चोरी-छिपे मिलते हैं. गवना का दिन नजदीक आता है और सासु जी के हाथ में प्लास्टर लग जाता है. नई दुल्हन उनका बहुत ध्यान रखती है और अपनी सास का दिल जीत लेती है. सास अपनी बहू के लिए ‘गवाना का साड़ी’ पसंद करती है, लेकिन अगले दिन उनको क्या पता था कि उनकी बहू की डोली नहीं शव उठेगा!

ट्रेलर पर दर्शकों का रिएक्शन

फिलहाल तो भोजपुरी फैंस ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने यूट्यूब पर लिखा है, “बहुत ही अच्छा ट्रेलर. देखकर दिल रोने लगा और आंखों में आंसू आ गए.” एक और फैन ने लिखा, “वाह, भोजपुरी में एकदम अलग कॉन्सेप्ट.”

स्टार कास्ट और रिलीज डेट

‘गवनवां के साड़ी’ में संजना पांडे, आकाश, स्लेशा मिश्रा, किरण यादव, विनोद मिश्रा, प्रिया पांडे, भानु पांडे, वंदना दुबे, ललित उपाध्याय, श्रष्टि पाठक, गौरव पांडे, तनवी श्री, महेंद्र प्रताप सिंह और सुरेश यादव जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म का निर्देशन संजीव बोहरपी ने किया है. फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है और गाने अरबिंद तिवारी व प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं. मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है.

Also Read- ‘मैरून कलर सड़िया’ हुआ पुराना, Pawan Singh की ‘सड़िया बुलूकिया’ ने करोड़ व्यूज बटोरे

Also Read- “मरून साड़ी” के बाद “कजरवा” से धमाल मचाएंगी Amrapali दुबे, निरहुआ के भाई संग किया रोमांस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें