12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरियोग्राफर गीता कपूर ने बताया क्यों भरा मांग में सिंदूर, रेखा से है कनेक्शन

Geeta Kapoor reveals truth behind sporting sindoor its connection with actress rekha Super Dancer Chapter 4 upcoming episode bud: कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor)इनदिनों अपने लेटेस्ट तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इन तसवीरों में उन्होंने सिंदूर लगा रखा है. इन तसवीरों को देखकर फैंस हैरान हैं और वो जानना चाह रहे हैं कि कहीं उन्होंने गुपचुप शादी तो नहीं कर ली.

Geeta Kapoor Sindoor Photo : कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor)इनदिनों अपने लेटेस्ट तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इन तसवीरों में उन्होंने सिंदूर लगा रखा है. इन तसवीरों को देखकर फैंस हैरान हैं और वो जानना चाह रहे हैं कि कहीं उन्होंने गुपचुप शादी तो नहीं कर ली. गीता कपूर ने अब तब शादी नही हैं ऐसे में उनकी सिंदूर वाली तसवीरों ने फैंस को हैरान कर दिया. अब गीता कपूर ने इसपर चुप्पी तोड‍़ी हैं. उन्होंने बताया है कि इस सिंदूर का कनेक्शन सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Rekha)से है.

गीता कपूर ने ईटाइम्स से खास बातचीत में इन तसवीरों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ नहीं, मैंने शादी नहीं की है… अगर मेरी शादी होती है तो मैं इसे बिल्कुल भी नहीं छिपाऊंगी. लेकिन अभी मेरी शादी कैसे हो सकती है, मैंने अभी-अभी अपनी मां को खोया है. मैं इस बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं सोच रही हू्ं.’

उन्होंने आगे कहा, मैंने तसवीरें में सिंदूर लगा रखा है. तस्वीरें डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 के आनेवाले एपिसोड की हैं. यह एपिसोड बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेसेस के बारे में है और हमे उनकी तरह ही तैयार होना था. इसलिए जैसा कि दुनिया जानती है कि मैं रेखा जी की कितनी बड़ी फैन हूं, मैंने उनकी तरह ही कपड़े पहनने का फैसला किया और चूंकि वह सिंदूर लगाती हैं, इसलिए मैंने भी लगाया.”

Also Read: मलाइका अरोड़ा का बॉडीकॉन ड्रेस में ग्लैमरस अंदाज, कीमत ने किया हैरान

उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने सिंदूर लगाया है. कोरियोग्राफर ने कहा, “मैंने इससे पहले भी सिंदूर लगाया है. चूंकि मैं भगवान शिव भक्त हूं, इसलिए मैं इसे हर सोमवार को पूजा के बाद लगाती हूं. होली जैसे अन्य अवसरों पर भी मैंने सिंदूर लगाया है. इसलिए सिंदूर लगाने में कुछ ऐसा नहीं है, इसे मैंने कई बार किया है.”

कई फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुकी हैं गीता

गीता कपूर कई बॉलीवुड फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुकी हैं. फिजा (2000), अशोका (2001), साथिया (2002), हे बेबी (2007)और अलादीन (2009) जैसी कई अनगिनत फिल्मों में वो कोरियोग्राफी कर चुकी हैं. शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है के गीत तुझे याद ना मेरी आई वो स्क्रीन पर भी नजर आ चुकी हैं. इस वक्त वो डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4)को जज कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें