अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को बुधवार (22 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़े एक पोर्न फिल्म रैकेट में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. गुरुवार (23 सितंबर) को मुंबई क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल के सामने पेश हुए गहना मीडिया से खास बातचीत में उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया.
गहना वशिष्ठ ने कहा, ‘पता नहीं ये कैसा मजाक था. सभी जानते हैं कि मामला दर्ज करना गलत था क्योंकि आप सभी ने एफआईआर देखी. इसके बावजूद उन्होंने मामले को आगे बढ़ाया. लेकिन अंत में मुझे राहत देने के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रगुजार हूं. मुझे अब अंतरिम जमानत मिल गई है और उम्मीद है कि मुझे अग्रिम जमानत भी मिल जाएगी.”
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें मीडिया से बात करने के लिए फंसाया गया है और इसके सबूत भी हैं. राज कुंद्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं राज कुंद्रा पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. मैं सिर्फ यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमने जो भी फिल्में बनाईं, वे सभी कामुक, बोल्ड थीं, लेकिन पोर्न शैली में नहीं थीं. फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं था जिसे पोर्न कहा जाये.”
उन्होंने आगे कहा, “इन सबके अलावा, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अभी भी कोई सेंसर नहीं है. अगर पहली बार में अनुमति की परमिशन नहीं है, तो मामला क्यों दर्ज करें और पीड़िता की भूमिका निभाने और आरोपी बनने से बचने के लिए महिला को ब्लैकमेल करने का सहारा लें.”
गहना ने इस ‘एकतरफा’ मामले को आगे बढ़ाने के लिए जांच एजेंसियों की भी आलोचना की और आरोप लगाया, “फिल्म पोर्न को कॉल करने से यह पोर्न नहीं हो जाता है. सुनवाई के लिए आने पर मेरे पास अपने मामले के लिए आवश्यक सभी सबूत हैं. अभी बैटल है मुझे हिरासत में लेने के बारे में. जब मेरा मामला सुनवाई के लिए आएगा, तो सभी को सच्चाई पता चल जाएगी कि मुझे कैसे फंसाया जा रहा है. ”
Also Read: KBC 13: अमिताभ बच्चन को आज भी है इस बात का पछतावा, खुद किया खुलासा
‘गंदी बात’ अभिनेत्री ने उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी जिन्होंने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. एक्ट्रेस ने कहा, “वो महिलाएं जो मेरे खिलाफ केस दर्ज कराकर जश्न मना रही हैं , मैं अपनी पूरी क्षमता से लड़ूंगी और सच्चाई को सामने लाऊंगी. मैं इन महिलाओं के खिलाफ मानहानि के मामले भी दायर करूंगी ताकि उन्हें उनके गलत कामों के नतीजों पर सबक सिखाया जा सके.”