Ghajini Box Office Breakdown: जहां OG थी बड़ी हिट, वहीं हिंदी रीमेक ने भी बनाया था बड़ा रिकॉर्ड, जाने किस वर्शन ने कलैक्शन में मारी थी बाजी


सुरैया की गजीनी ने 2005 में धमाका किया, लेकिन आमिर खान की 2008 की हिंदी रीमेक ने 239% ज्यादा कमाई करते हुए बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ क्लब वाली फिल्म बन गई. वहीं, सुरैया की तमिल गजीनी भी बड़ी हिट साबित हुई थी.

By Sahil Sharma | October 24, 2024 9:17 PM
an image

Ghajini Box Office Breakdown: रीमेक्स का ट्रेंड नया नहीं है, और यह हमेशा से चलता आ रहा है. फर्क बस इतना है कि आजकल लोग आसानी से पहचान लेते हैं कि कौन सी फिल्म किस पर बनी hai. लेकिन जब ओटीटी और अन्य प्लेटफॉर्म्स का दौर नहीं था, तब रीमेक्स काफी आम थे. ऐसी ही एक फिल्म है आमिर खान की गजीनी, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. उस समय कम ही लोगों को पता था कि यह फिल्म सुरैया की गजीनी की रीमेक है. आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने थिएटर में कैसा प्रदर्शन किया.

सुरैया की गजीनी का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन

Suriya की तमिल एक्शन थ्रिलर ‘गजीनी’ 29 सितंबर 2005 को रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म क्रिस्टोफर नोलन की ‘मीमेंटो’ से इंस्पायर्ड थी और AR मुरुगदॉस ने इसे डायरेक्ट किया था. फिल्म को रिलीज के बाद ज्यादातर सकारात्मक रिव्यू मिले और दर्शकों में भी वर्ड ऑफ माउथ काफी अच्छा रहा, जिससे यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 46.20 करोड़ का भारी कलेक्शन किया. इतनी बड़ी सफलता के साथ, यह फिल्म ब्लॉकबस्टर घोषित हुई.

Ghajini box office breakdown

आमिर खान की गजीनी का धमाका

अब बात करते हैं आमिर खान की हिंदी रीमेक गजीनी की, जो 25 दिसंबर 2008 को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन भी AR मुरुगदॉस ने किया था. फिल्म के रिलीज से पहले ही आमिर के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन और चार्टबस्टर गानों ने काफी हलचल मचा दी थी. नतीजा यह हुआ कि फिल्म ने शानदार ओपनिंग की और दर्शकों से बेहद पॉजिटिव फीडबैक मिली, हालांकि क्रिटिक्स के बीच फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिले.

100 करोड़ क्लब में एंट्री 

भारत के मास सेंटरों में जबरदस्त प्रदर्शन के चलते, गजीनी पहली बॉलीवुड फिल्म बनी जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की. 52 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 157 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया. फिल्म ने 2.40 करोड़ दर्शक जुटाए और इसे ब्लॉकबस्टर का खिताब मिला. आमिर खान की इस फिल्म ने सुरैया की गजीनी से 239.82% ज्यादा कमाई की.

फिल्म से जुड़े फैक्ट्स 

खास बात यह है कि तमिल और हिंदी, दोनों ही वर्जन में असीन ने फीमेल लीड का रोल निभाया था, और प्रदीप रावत दोनों फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आए थे.

Also read:Aamir khan: विलेन बन LCU यूनिवर्स में एंट्री मारेंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट, सामने होंगे बड़े हीरो

Also read: दंगल के 2000 करोड़ की कमाई करने के बाद भी फोगाट फैमिली को मिले थे कुछ लाख, नंबर जान चौक जायेंगे आप

Also read:जुनैद खान ने किया खुलासा: ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान की भूमिका के लिए दिया था ऑडिशन

Exit mobile version