14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GHKPM: पाखी नहीं ‘रामायण’ की ‘सीता’ से जब विराट को हो गया था प्यार, शादी से पहले इस वजह से टूट गया था रिश्ता!

नील भट्ट इन दिनों टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में नजर आ रहे है. नील शो में विराट की भूमिका निभाते है. नील ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा से शादी किया है, लेकिन उनका अफेयर टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ रह चुका है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: छोटे परदे पर काम करने वाले अभिनेता कई बार सेट पर प्यार में पड़ जाते है. एक साथ काम करते-करते एक दूसरे के हो जाते है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि छोटे परदे पर कई जोड़ियां बनती है और बिगड़ती है. यह रिश्ता सेट से निकलकर जीवनभर के लिए बन जाता है और कभी-कभी वो रिश्ता शादी की बात तक पहुंचकर टूट जाता है. ऐसी कई घटनाएं देखी जा चुकी है. ऐसा ही एक रिश्ता रहा टिनसेल टाउन में भी, जिसके क्यूट केमिस्ट्री की वजह से कपल गोल्स मिले, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं सका. जी हां, हम बात कर रहे है नील भट्ट और नेहा सरगम के रिलेशनशिप की.

नील भट्ट और नेहा सरगम

बता दें कि नील भट्ट और नेहा सरगम टीवी के चर्चित कपल में गिने जाते थे. हालांकि, उन्होंने काभी भी एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को दुनिया से सामने नहीं स्वीकार किया था. लेकिन किसी भी पार्टी में हो या अन्य जगह उनकी साथ में मौजूदगी यह साफ तौर पर बयां करती थी कि वो दोनों प्यार में थे. बता दें कि उन दोनों की मुलाकात साल 2012 में आए टीवी शो ‘रामायण: सबके जीवन का आधार’ के सेट पर हुई थी.

इस वजह से टूटा था नील का रिश्ता!

बता दें कि उस शो में नेता सीता का रोल प्ले कर रही थी वहीं, नील भट्ट ‘लक्ष्मण’ के रोल में थे. हालांकि यह शो केवल एक साल ही चला लेकिन कहा जाता है कि इसी दौरान दोनों अभिनेताओं के बीच प्यार जग गया और प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे. बताया यह भी जाता है कि दोनों शादी करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही दोनों के रिश्तों में कुछ दरार आई और यह नाता टूट गया.

Also Read: Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein के सेट पर मिला ‘सई’ को कोई खास! इस शख्स को डेट करने की है चर्चा
नील भट्ट ने ऐश्वर्या से की शादी

बात अगर अभी की करें तो नील भट्ट ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में पाखी बनीं ऐश्वर्या शर्मा से शादी कर ली. साल 2021 में दोनों ने करीब एक साल तक डेट किया फिर शादी के बंधन में बंध गए. वहीं, कहा जाता है कि नेहा सरगम अभी भी करियर पर ध्यान दे रही हैं. बता दें कि आखिरी बार नेहा को ‘यशोमति मैय्या के नंदलाला’ शो में देखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें