14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GHKPM Spoiler: सई के घर विराट को शर्टलेस देख पाखी का चढ़ा पारा, क्या उसे मिलेगा अपने रिश्ते में धोखा?

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: 'गुम है किसी के प्यार में' के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट, सई से कहता है कि वो अपनी बेटी सवी के साथ रहना चाहता है. वो पाखी को मैसेज कर देता है कि वो सवी के घर आज की रात ठहरेगा.

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler Alert: शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) नया टर्न और ट्विस्ट आने वाला है. सई के घर पर विराट, सवी और विनायक पानीपुरी प्रतियोगिता करते है और इस दौरान सई-विराट को पुरानी बातें याद आने लगती है. वहीं, पाखी ये सोचकर परेशान होती है कि सई के घर पर ना जाने क्या हो रहा होगा.

‘गुम है किसी के प्यार में’ का लेटेस्ट एपिसोड

‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी ज्यादा पानीपुरी खाने की वजह से विराट पर उल्टी कर देती है. विराट उसे साफ करता है. सवी, विराट को अपने घर पर रहने की जिद करती है और विनायक भी उसकी देखभाल के लिए रूकना चाहता है. लेकिन विराट मना कर देता है. बच्चों के जिद के कारण विराट वहां रूकने का फैसला करता है. सई कहती है कि उसे पता है कि पाखी इससे खुश नहीं होगी.

विराट ने पाखी को किया मैसेज

विराट, सई से कहता है कि वो अपनी बेटी सवी के साथ रहना चाहता है. वो पाखी को मैसेज कर देता है कि वो सवी के घर आज की रात ठहरेगा. वहीं, पाखी चव्हाण निवास आती है और तभी उसे उसका मैसेज मिलता है. वो गुस्से में सई के घर जाती है. वहीं, सई, विराट से उसका शर्ट मांगती है ताकि वो उसे साफ कर सकें. विराट पहले हिचकिचाता है, लेकिन सवी के कहने पर वो शर्ट दे देता है.

Also Read: GHKPM Spoiler: सई के घर पहुंचा विराट, पाखी को हुई टेंशन, क्या अब दोनों के बीच शुरू होगा रोमांस?
विराट आया सई के करीब

विराट बच्चों के बगल में सोता है और सई उन्हें कंबल ओढ़ाती है. वो जब जाने लगती है तो विराट उसका हाथ पकड़कर उसे अपने करीब लाता है. वह पूछती है कि पाखी इसके बारे में क्या कहेगी. विराट कहता है कि पाखी सच्चाई को स्वीकार करेगी, लेकिन उन्हें पहले सच्चाई का एहसास होना चाहिए कि सई उनका सच्चा प्यार है और हमेशा रहेगी.

सई के घर पहुंची पाखी

पाखी अचानक कार रोकती है और खुद को झकझोरती है कि ये सब एक सपना था. पाखी, सई के घर पहुंचती है और विराट को शर्टलेस पाती है. वो शॉक्ड होकर उससे पूछती है कि वो सई के साथ शर्टवेस क्या कर रहा है. विराट उसे समझाने की कोशिश करता है, लेकिन वो नहीं समझती. सई उसे समझाती है ऐसा कुछ नहीं है जैसा वो सोच रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें