13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin: शो से निकलने के बाद किस पर आया ‘सई’ का दिल? खुद बताया किसे कर रही डेट!

गुम है किसी के प्यार में शो अपनी दिलचस्प कहानी की वजह से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. शो की कहानी सईं, विराट और पाखी के बीच प्रेम त्रिकोण पर केंद्रित था, जिसे आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने निभाया था.

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin: गुम है किसी के प्यार में टीवी पर सबसे पॉपुलर शो में से एक है. शो 20 साल आगे बढ़ चुका है और अब कहानी सवी बढ़ा रही है. सई यानी आयशा सिंह शो को अलविदा कह चुकी है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि वो एकता कपूर के शो नागिन 7 में नजर आएगी. हालांकि एक्ट्रेस ने बाद में इस खबर को महज अफवाह बताया था. आयशा शो को छोड़ चुकी है, लेकिन फैंस उनके बारे में जानना चाहते है. चलिए आपको बताते है वो किसे डेट कर रही है.

गुम है किसी के प्यार में की सई

गुम है किसी के प्यार में शो अपनी दिलचस्प कहानी की वजह से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. शो की कहानी सईं, विराट और पाखी के बीच प्रेम त्रिकोण पर केंद्रित था, जिसे आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने निभाया था. इसी साल जून में सई औऱ विराट की लवस्टोरी का अंत हो गया और शो ने जेनरेशन लीप ले लिया. हालांकि शो को छोड़ने के बाद भी फैंस उन्हें भूले नहीं है. आयशा भी सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपने चाहने वालों को अपडेट देती रहती है.

https://www.instagram.com/p/CwPDbOCJykg/?hl=en

किसे डेट कर रही सई?

कुछ समय पहले इंडिया फ़ोरम के साथ एक इंटरव्यू में आयशा सिंह से जब उनकी डेटिंग लाइफ को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं इसका जवाब क्यों दूंगी? यह निजता का उल्लंघन होगा. उनके रिलेशिनशिप स्टेटस को लेकर पूछे गए सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘ठीक है, मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं इसलिए इस सवाल को जाने दीजिए.’ बता दें कि उनका नाम उनके को-स्टार नील भट्ट के साथ जुड़ चुका है. ‘गुम है किसी के प्यार में’ से बाहर निकलने के एक महीने बाद ही आयशा सिंह और नील भट्ट ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. हालांकि दोनों टीवी सितारे पूरी तरह से पेशेवर हैं, लेकिन पिछले एक साल से उनके बीच किसी समस्या का सामना करने की अटकलें हमेशा लगाई जाती रही हैं. नील की पत्नी ऐश्वर्या शर्मा को सई और विराट की जिंदगी में तीसरे पहिये की भूमिका निभाने के लिए काफी ट्रोल किया गया था. उनके किरदार को उनकी बुरी साजिशों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा. लेकिन प्रशंसक रियल और रील के बीच अंतर करने में विफल रहे. केकेके 13 स्टार को ऑनलाइन ट्रोल किया गया और कहा जाता है कि इससे आयशा के साथ उनके रिश्ते पर असर पड़ा.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप लेने के बाद भी इस एक्ट्रेस ने नहीं छोड़ा शो का साथ, बोली- हमें मेकर्स से…

गुम है किसी के प्यार में की कहानी

गुम है किसी के प्यार में शो भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह द्वारा निभाए गए सवी, ईशान और रीवा के जीवन पर केंद्रित है. जबकि नए कलाकार पहले ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं, अब नये कास्ट ने भी दर्शकों को दिल जीत लिया है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी की जान को खतरा होगा और उसकी मदद के लिए ईशान आगे आएगा. आगे चलकर दोनों की शादी शो में हो जाएगी. बता दें कि शो सोमवार से शनिवार रात 8 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है.

Also Read: Anupama: बा ने रूपाली गांगुली के शो में ‘बंटवारा’ ट्विस्ट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह कुछ ऐसा नहीं है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें