11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GHKKPM Spoiler: नागपुर छोड़कर नहीं जाएगी सई, विराट के सामने रखेगी ये शर्त, शो में आएगा नया ट्विस्ट

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' दिखाया जाएगा कि सई, विराट पर गुस्सा होती दिखेगी. लेटेस्ट एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. एक बार फिर से विराट और सई आमने-सामने दिखेंगे.

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler Alert: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) अलग मोड़ पर आ चुका है. शो में आयशा सिंह, नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे है. शो के ट्रैक के अनुसार, पाखी और सई बात करते होते है और उनकी बात को विराट सुन लेता है. विराट गुस्से में पाखी को अपने साथ ले जाता है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई को विराट की कही बातें याद आती है. वो सोचती है कि बार-बार विराट, सवी को सच बताने की उसे धमकी देता है. सई को ये सब बातें सोचकर बहुत गुस्सा आने लगता है. वो खुद से कहती है कि विराट उसकी लाइफ को कंट्रोल नहीं कर सकता है. वो उसकी चेतावनियों से डरती नहीं है. वह उससे मिलने का फैसला करती है.

सई खुद से कहती है वि किसी भी हाल में सवी को खुद से दूर नहीं होने देगी. वहीं, पाखी पर विराट बहुत ज्यादा भड़क जाता है और उसे खूब बुरा-भला कहता है. विराट कहता है कि वो उसे अपनी बेटी से अलग करने की कोशिश क्यों कर रही है. विराट कहता है, वो खुश नहीं है कि उसे अपनी बेटी वापस मिल गई है. पाखी उसे समझाने की कोशिश करती है, लेकिन विराट उसकी एक नहीं सुनता.

Also Read: GHKKPM Spoiler: सवी के घर पर पाखी के सामने हुआ बड़ा खुलासा, सई-विराट की जिंदगी में आएगा नया तूफान

इधर सई चव्हाण निवास आती है और विराट पर अपना सारा गुस्सा निकालती है. सई कहती है वो नागपुर में ही रहेगी क्योंकि सवी को वहां रहना पसन्द है. सबको वो बताती है कि वो सवी से सिर्फ एक ही दिन मिल सकता है. साथ ही विराट को शर्तों की एक लिस्ट पकड़ाती है और उसे फॉलो करने के लिए कहती है. वो कहती है कि अगर इसका पालन नहीं करेगी तो वो उसके खिलाफ मामला दर्ज करेगी.

अबतक आपने ‘गुम है किसी के प्यार में’ देखा कि पाखी, सई से एक कॉफी शॉप में मिलती है. पाखी उसे सवी को लेकर उनकी जिंदगी से दूर जाने के लिए कहती है. पाखी उसे पैसे देने की भी बात कहती है. इसपर सई कहती है वो खुद से नागपुर नहीं आई थी, उसे बुलाया गया था. अब उसका काम हो गया तो वो उसे वहां से जाने के लिए कह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें