GHKPM Spoiler: DIG सर की बात सुनकर पाखी के उड़े होश, क्या सई और विराट की बनेगी जोड़ी?

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein: 'गुम है किसी के प्यार में' आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट, दुर्घटना स्थल पर पहुंचता है. उसके साथ सई भी होती है. विराट और साई मिलकर कई घायल अधिकारियों की जान बचाते है.

By Divya Keshri | November 30, 2022 2:15 PM

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler Alert: टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में सई और विराट के बीच एक बार फिर तीखी बहस होती है. सवी और विनायक का एक ही स्कूल में एडमिशन हो जाता है. हालांकि पाखी इससे खुश नहीं है और उसके पास विराट की बात मानने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ का लेटेस्ट एपिसोड

‘गुम है किसी के प्यार में’ आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट, सई के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचता है. सई घायल हुए अधिकारियों का इलाज करती है. वह उनके दर्द को कम करने के लिए दर्द निवारक दवाएं देती हैं, साथ ही उनके घावों को भी ठीक करती है. विराट और साईं मिलकर कई घायल अधिकारियों की जान बचाते है.

सई ने घायलों का किया इलाज

विराट और सई को ऐसे काम करते देख डीआईजी साहब उनकी तारीफ करते है. डीआईजी एक डॉक्टर के रूप में सई को काम करते देख उसकी खूब प्रशंसा करते है. जिसके बाद दोनों अपने- अपने घर चले जाते है. इधर, चव्हाण निवास में विनायक और सवी अपने स्कूल के बारे में सबको बताता है और कहता है उसे वहां बहुत मजा आया. तभी वहां पर डीआईजी आते है.

Also Read: GHKKPM Spoiler: नागपुर छोड़कर नहीं जाएगी सई, विराट के सामने रखेगी ये शर्त, शो में आएगा नया ट्विस्ट
डीआईजी सर का ऑफर

डीआईजी सर विराट के पास एक ऑफर लेकर आते है. वो कहते है कि तुम्हारा और सई का एक खास बॉन्ड है और दोनों की टीम काफी अच्छी है. ऐसे में वो उससे पूछते है कि क्या वो सई के साथ एक टीम के रूप में काम कर सकता है. पाखी उनकी बात सुन लेती है. पाखी ये बात घरवालों को बता देती है. विराट इस ऑफर पर सोचने का वक्त मांगता है. पाखी, विराट से माफी मांगती है और उससे कहती है वो उसे माफ कर दें. पाखी कहती है वो उनके रिश्ते की परवाह करती है और साथ ही वो सई के साथ उसे काम नहीं करने की बात कहती है. विराट कहता है कि वो खुद नहीं चाहता कि सई के साथ काम करे. अब देखना होगा कि क्या सही में विराट औऱ सई साथ में काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version