Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत होगा लाचार, इस शख्स के जाल में जाएगा फंस, सवी का टूटेगा दिल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि आशिका और रजत फोन पर बात करते होते हैं, तभी सवी आ जाती है. रजत हड़बड़ा जाता है और फोन रख देता है. सवी को उसपर शक होता है.

By Divya Keshri | November 23, 2024 11:13 AM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि अर्श, आशिका से पूछता है कि उसने सारी सच्चाई रजत को क्यों बताई. आशिका कहती है उसके पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं था. आशिका बताती है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि पुलिस उसे पकड़ कर ले जाए. आशिका, अर्श को यकीन दिलाती है कि रजत, कियान की वजह से पुलिस को इस बारे में नहीं बताएगा.

आशिका करेगी रजत को इमोशनल ब्लैकमेल

सीरियल में दिखाया जाएगा कि रजत, आशिका को फोन कर कियान के बारे में पूछता है. आशिका बताती है कि कियान ठीक है. रजत उससे कहता है वह ये झूठ सवी से छिपा नहीं पा रहा. रजत इमोशनल होकर कहता है कि वह अपने बेटे कियान के लिए कुछ भी कर सकता है. आशिका कहती है अगर उसे सवी को सबकुछ बताया को वह स्थिति को नहीं समझेगी. आशिका कहती है कि अगर तुमने इस बार अपना वादा तोड़ा, तो कियान का तुम पर से भरोसा उठ जाएगा. रजत उसे इमोशनल ब्लैकमेल करना बंद करने के लिए कहती है.

सवी को रजत पर इस वजह से हुआ शक

आशिका रजत फोन पर बात करते होते है तभी सवी आ जाती है. रजत फोन रख देता है. उसी समय रजत के फोन पर आशिका का मैसेज आता है और सवी ये देख लेती है. सवी को शक होता है कि रजत उससे कोई बात छिपा रहा है. गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आशिका और रजत को सवी साथ में देख लेती है. आशिका उसके साथ कार में होती है और बेल्ट लगा नहीं पाती. रजत उसकी मदद करता है और सवी दोनों को करीब देखकर दुखी हो जाती है. सवी, रजत को फोन कर पूछती है कि वह कहां है. रजत उससे झूठ बोलता है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत के सामने फूट-फूटकर रोएगी आशिका, जिगर ने नहीं, इस शख्स ने किया ईशा का एक्सीडेंट

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम इस एक्ट्रेस की होगी ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री, सई-विराट से है गहरा कनेक्शन

Next Article

Exit mobile version