Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आशिका के बाद इस लड़की पर नजर डालेगा अर्श, सवी से है गहरा कनेक्शन

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि अर्श, अनुभव को बताता है कि रजत ने सवी से शादी सिर्फ अपने बच्चे की कस्टडी पाने के लिए की थी. अर्श, जिगर को बताता है कि उसे अनुभव के इरादों का पता चल गया है.

By Divya Keshri | December 20, 2024 2:29 PM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी और मिसेज मल्होत्रा के बीच तनाव बढ़ जाता है. दोनों के बीच तीखी बहस होती है. मिसेज मल्होत्रा, सवी से कहती है कि उसकी वजह से उसकी भतीजी और अनुभव का रिश्ता नहीं हो सका. शांतनु, सवी का समर्थन करने के लिए आगे आता है, लेकिन मिसेज मल्होत्रा उन्हें भी सुना देती है. रजत, सवी को इन मुद्दों के लिए दोषी ठहराता है और गुस्से में वहां से चला जाता है.

आशिका के बाद मृण्मयी पर नजर डालेगा अर्श

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि अनुभव ये पता लगाने में लग जाता है कि उसे डांसर किसने भेजा था. दूसरी तरफ जिगर, अर्श को कुछ फोटोज दिखाता है और सवी और अनुभव के रिश्ते के बारे में बताता है. अर्श की नजर मृण्मयी पर पड़ती है. जिगर बताता है कि मृण्मयी की शादी अमन से होने वाली है. अर्श उसे कहता है कि अमन उसका साला कभी नहीं बनेगा. वहीं, अनुभव, अर्श को फोन करता है और डांसर के बारे में पूछता है. अर्श उसकी चाल समझ जाता है और कहता है ये सब रजत संभालता है.

अनुभव को रजत के खिलाफ भड़काएगा अर्श

अर्श, अनुभव को बताता है कि रजत ने सवी से शादी सिर्फ अपने बच्चे की कस्टडी पाने के लिए की थी. अर्श, जिगर को बताता है कि उसे अनुभव के इरादों का पता चल गया है और वह मृण्मयी के लिए अपने इरादों का खुलासा करता है. दूसरी तरफ सवी, तापसी से मिलती है, जो बताती है कि वह लकी के बच्चे की मां बनने वाली है. तापसी कहती है कि लकी ये जिम्मेदारी लेने से मना कर रहा है. लकी कहता है कि वह इसके लिए जिम्मेदारी नही लेगा और वह तापसी से प्यार नहीं करता. भाग्यश्री, लकी को थप्पड़ मारती है. रजत, तापसी को समझाता है कि ऐसे किसी इंसान से शादी करना सही नहीं है जो उसका साथ नहीं दे सकता. वह तापसी को एक खाली चेक देता है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देर रात सवी ने इस शख्स को किया कॉल, अनुभव का मैसेज देख रजत के उड़ जाएंगे होश

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो में शीजान खान ने अपनी एंट्री को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- एक करोड़पति आदमी है…

Exit mobile version