13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद इस किरदार की कहानी नहीं होगी खत्म, मुश्किल वक्त में बनेगी सवी की सपोर्ट सिस्टम

गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद भाविका शर्मा शो में बनी रहेगी और शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह का ट्रैक खत्म कर दिया जाएगा. भाविका के अलावा मेकर्स एक और किरदार को शो में रखने वाले हैं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्द ही लीप आएगा और नये- नये किरदार की एंट्री हो जाएगी. भाविका शर्मा शो में बनी रहेगी और शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह का ट्रैक खत्म कर दिया जाएगा. लीप के बाद अधिकतर किरदारों की शो से छुट्टी हो गई है. भाविका के अलावा शो में अंकिता खरे उर्फ हरिणी का किरदार बरकरार रखा गया है. इस बारे में अंकिता ने खुद बताया. सीरियल में अंकिता और भाविका बहनों का रोल निभाती है. दोनों एक-दूसरे के साथ हमेशा खड़ी रहती है.


गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद अंकिता खरे का किरदार नहीं होगा खत्म
गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद भाविका शर्मा के अलावा अंकिता खरे को दर्शक देख पाएंगे. अब लीप के बाद अंकिता का किरदार खत्म नहीं किया जाएगा. इस बार में पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “यह बहुत ही आश्चर्यजनक था. भाविका शर्मा के साथ सिर्फ मुझे ही रिटेन किया गया. मैं खुद को लकी समझती हूं कि लीप के बाद भी इसका हिस्सा रहूंगी. मैं नर्वस भी हूं और उत्साहित भी. मुझे नहीं पता कि लीप के बाद कौन से एक्टर्स हमारे साथ जुड़ रहे हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि यह बेहद रोमांचक होने वाला है.”

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप से पहले ईशा के बाद इस किरदार की हुई फिर से वापसी, ईशान से है कनेक्शन

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप से पहले इस किरदार ने छोड़ा शो, कहा- आखिरी दिन मैं रो दूंगा…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद सीरियल में इस किरदार की दोबारा होगी वापसी, कहा- आपके घर आ रही हूं


गुम है किसी के प्यार में जानें क्या दिखाया गया
गुम है किसी के प्यार में के बीते दिन के एपिसोड में दिखाया गया कि सवी और हिरणी को किरण पकड़कर भवर के पास लेकर आता है. सवी उसे देखकर चौंक जाती है. ईशान के परिवार को भवर परेशान करता है और सवी पर उससे शादी करने के लिए दवाब बनाता है. सुरेखा काकू, सवी को मनहूस कहती है, लेकिन भवर उसे चुप करा देता है. सवी उससे शादी के लिए मान जाती है और भवर उसे दुल्हन का जोड़ा पहनकर आने के लिए कहता है. दुर्वा उसके साथ जाती है. दुर्वा, सवी पर काफी गुस्सा करती है और उसे बुरा-भला कहती है. सवी उसे समझाती है और अपने फोन से पुलिस स्टेशन कॉल कर देती है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या बम ब्लास्ट में ईशान-सवी की हो जाएगी मौत, शक्ति अरोड़ा-भाविका शर्मा ने किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें