Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी और रजत के रिश्ते को टूटने से बचाएगा ये शख्स, सुलझा देगा सारी गलतफहमी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी और अनुभव साथ में कोर्ट जाते हैं. दोनों को साथ देखकर एक बार फिर से रजत के मन में शक आ जाता है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट दर्शकों को देखने मिलेगा. सनी, अनुभव के साथ कोर्ट जाएगी. रजत को लगेगा कि सवी उसे तलाक दे रही है और अनुभव के साथ अपनी नयी जिंदगी शुरू करने वाली है. रजत का दिल टूट जाएगा और उसे समझ नहीं आएगा कि आगे क्या करें. हालांकि सवी और अनुभव ऐसा कुछ नहीं करने वाले होते हैं. सवी, तापसी और लकी के केस को सुलझाने के लिए अनुभव के साथ कोर्ट जाती है.
कोर्ट में अनुभव और सवी को देखेगा रजत
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी और अनुभव को कोर्ट जाते देख रजत काफी परेशान हो जाता है. दूसरी तरफ सवी जल्द से जल्द तापसी और लकी का केस सुलझाना चाहती है. रजत के मन में दोनों को कोर्ट जाते देख गलतफहमी पैदा हो जाती है. अनुभव कोर्ट में रजत को देख लेता है. वह उससे बात करता है और उसे बताता है कि कैसे सवी ने तापसी के मैटर को सुलझाया नहीं तो लकी जेल चला जाता. हालांकि ये सच्चाई सामने आने से पहले ही रजत ने सवी को तलाक के पेपर्स भेज दिए थे.
अनुभव करेगा रजत की सारी गलतफहमी दूर
गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुभव, रजत की सारी गलतफहमी दूर करता है. दूसरी तरफ रजत को गिल्ट होता है कि उसने सवी का विश्वास तोड़ा है और उसके साथ सबकुछ ठीक करने की कोशिश करेगा. इसके लिए वह ईशा की मदद लेगा और उसे सबकुछ बता देगा. ईशा जानती है कि रजत के दिल में सवी के लिए प्यार आने लगा है. ईशा, सवी को समझाएगी कि वह रजत को एक मौका दे. सवी ना तो रजत और ना ही ईशा की बात नहीं सुनेगी. रजत उसका भरोसा फिर से जीतने का मन बनाता है.
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की बहन ने सीरियल को कहा अलविदा, अब शो में नहीं आएंगी नजर
यह भी पढ़ें– Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आशिका के बाद इस लड़की पर नजर डालेगा अर्श, सवी से है गहरा कनेक्शन