Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल को छोड़ते ही इस एक्टर को मिला बड़ा ऑफर, अब इस शो में आएंगे नजर
'गुम है किसी के प्यार में' लीप आने वाला है और दर्शक आगे की कहानी जानने के लिए बेताब हैं. शो को भाविका शर्मा, हितेश भारद्वाज ने अलविदा कह दिया है. अब शो के एक अहम किरदार को बड़ा ऑफर मिला है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लीप आने वाला है. एक-एक करके शो को कलाकार सीरियल को अलविदा कह रहे हैं. भाविका शर्मा, हितेश भारद्वाज के बाद शीजान खान ने शो को छोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि लीप के बाद मेकर्स नये कलाकारों को लेकर आएंगे. अब सीरियल का चेहरा कौन बनेगा, इसे लेकर अभी तक कई नाम सामने आ चुके हैं. अब सुनने में आ रहा है कि एक्टर अंकित अरोड़ा जो शो में अर्श गुजराल का रोल निभा रहे हैं, उन्हें एक बड़ा प्रोजेक्ट ऑफर हुआ है.
गुम है किसी के प्यार में के इस एक्टर को मिला बड़ा ऑफर
‘गुम है किसी के प्यार में’ अंकित अरोड़ा नेगेटिव रोल अर्श गुजराल का किरदार निभाते हैं. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट की मानें तो अर्श को कलर्स का एक नया ऑफर हुआ है. सूत्र की मानें तो इस शो में एक्टर को लीड रोल निभाने का मौका मिलेगा. हालांकि अंकित ने अभी तक पेपर्स पर साइन नहीं किया है. कहा जा रहा है मेकर्स उन्हें शो में लेने के लिए काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और अभी बातचीत चल रही है.
सवी से ये वादा करने के लिए कहेगी सई
‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ठक्कर और भोसले परिवार सवी को उसको पुराने सपने के बारे में याद दिलाते हैं. वह सवी को याद दिलाते हैं कि उसका सपना आईपीएस अधिकारी बनने का था. सवी ये सब देखकर रोने लगती है. सई उसके पास आती है और उसे चुप कराती है. सई उसे याद दिलाती है कि उसने अपने दादा से अपना सपना पूरा करने का वादा किया था. सई उससे बार-बार वादा करने के लिए कहती है कि वह इसे पूरा करेगी. सवी उसकी बातें सुनकर चुप रहती है.
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी और रजत इस दिन करेंगे आखिरी एपिसोड शूट, शो में आएगा लीप
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin नहीं होगा ऑफ-एयर, सवी का कटेगा पत्ता, मेकर्स कर रहे नयी कहानी प्लान