Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी से बदला लेने के लिए मृण्मयी को अर्श बनाएगा अपना शिकार, आशिका को अपने घर लाएगा रजत
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा अर्श, मृण्मयी को खुद से दूर रहने के लिए कहती है. अर्श उससे अपनी दिल की बात कहता है और बताता है कि वह उसे चाहने लगा है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सई आईपीएस अधिकारी सवी चव्हाण बनकर भीड़ को संबोधित करती है. सई के इस नाटक में भाग्यश्री सवी की अजी का किरदार निभाती है जबकि राजू, सवी के दादा बनते हैं. ईशा ने भवानी का गेटअप लिया. सवी सबको देखकर काफी इमोशनल हो जाती है और उसकी आंखों से आंसू आने लगते हैं. सई उसे संभालती है और उसे अपने दादा से किए गए वादे की याद दिलाती है. सई उससे अपने बर्थडे गिफ्ट में अपना वादा पूरा करने के लिए कहती है. सवी उसकी बात मान जाती है.
मृण्मयी पर अर्श निकालेगा अपना गुस्सा
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा जिगर, अर्श को याद दिलाता है कि कैसे सई ने उसकी बेइज्जती की है. अर्श को सवी की बातें याद आती है और वह शराब पीता है. गुस्से में अर्श अपने रिसेप्शनिस्ट को मृण्मयी को अपने ऑफिस में भेजने के लिए कहता है. जिगर उसे कुछ भी गलत करने से पहले वॉर्न करता है. मृण्मयी ऑफिस आती है और वह उसे कुछ फाइल लाने के लिए बेसमेंट में भेजता है. अर्श भी उसके पीछे चला जाता है और कमरा बंद कर देता है. वह गलत इरादों से उसके पास आने लगता है. मृण्मयी उसे पीछे रहने के लिए कहता है और उसे वॉर्न करती है. वह भागती है और उसका संतुलन खो जाता है और वह गिर जाती है.
मृण्मयी को अर्श ने दिया ये ऑफर
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अर्श, मृण्मयी को उससे दूर रहने के लिए कहती है. अर्श कहता है कि वग अगर मान जाए तो वह आशिका को छोड़ सकता है और उसे अपनी रानी बना कर रख सकता है. जैसे ही वह करीब जाने की कोशिश करता है, मृण्मयी भाग जाती है. मृण्मयी उसे बताती है कि वह ये बात बहुत पहले से जानती है और उस दिन वह आशिका से लिव-इन अरेंजमेंट खत्म करने वाला पेपर साइन करवाने आया था. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रजत, आशिका को अपने घर लेकर आता है और कहता है कि वह अब से उसके साथ ही रहेगी.
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी और रजत इस दिन करेंगे आखिरी एपिसोड शूट, शो में आएगा लीप
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin नहीं होगा ऑफ-एयर, सवी का कटेगा पत्ता, मेकर्स कर रहे नयी कहानी प्लान