11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अर्श ने खेला बड़ा दांव, सई को लेकर रजत के मन में डाला शक, क्या करेगी सवी

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि अर्श एक बार फिर से रजत को भड़काने में कामयाब हो जाता है. सई को लेकर अर्श, रजत के मन में शक पैदा कर देता है. इसकी वजह से सई की तरफ रजत का बर्ताव बदल जाता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा है कि रजत के बदले व्यवहार से परिवार वाले हैरान है. अर्श और रजत के बीच में जो बातें हुई उसके बाद से ही रजत बदल गया है. सई को लेकर अर्श ने रजत से कहा कि वो उसकी बेटी नहीं है. अर्श की बातों का रजत पर गहरा असर होता है और वो सई पर चिल्ला देता है. रजत शराब पीकर घर आता है. अर्श की कही बातें उसके कानों में गूंजती रहती है. इस घटना ने रजत को मानसिक रूप से परेशान कर दिया है.

गुम है किसी के प्यार में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि सवी को अर्श के प्लान के बारे में पता चल जाएगा. उसे पता चलेगा कि अर्श ने ही सई को लेकर रजत को कुछ कहा है. इस वजह से रजत का बर्ताव बदल गया है. परिवार के सामने भी राज खुल जाता है. रजत और सई के बीच का मजबूत रिश्ता एक धागे से लटकता दिखेगा. अर्श के प्लान को कैसे सवी फेल करेगी और अपने घर में शांति लेकर आएगी, ये देखना दिलचस्प होगा.

अबतक आपने सीरियल में क्या देखा

गुम है किसी के प्यार में अबतक दिखाया गया कि अर्श, रजत को एक बार फिर से भड़काने की कोशिश करता है. सवी, रजत को सई के स्कूल चलने के लिए मना लेती है. हालांकि रजत पहले नहीं मानता है, लेकिन सवी के बार-बार कहने पर वो चलने के लिए तैयार हो जाता है. सई वहां परफॉर्म करने वाली होती है और वहां पर अर्श और आशका भी आते हैं. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई स्टेज पर अपना गाना भूल जाती है और अर्श उसकी हेल्प करने के लिए आगे बढ़ता है. उसके इस कदम से रजत के माता-पिता को लेकर संदेश और बढ़ जाता है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ऑफ-एयर नहीं होगा सवी-रजत का शो, ये एक्टर्स नहीं करेंगे रिप्लेस, जानें लेटेस्ट अपडेट

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में होगी इस किरदार की एंट्री, रजत-सवी की शादी रोकने के लिए आशका लगाएगी सबसे बड़ा दांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें