Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत को बर्बाद करने के लिए अर्श ने बुना जाल, इस शख्स के साथ मिलाया हाथ

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी, तापसी से इतना बड़ा कदम उठाने को लेकर सवाल करती है. तापसी कहती है कि उसके पति रजत ने उसका अपमान किया है. सवी उससे केस वापस लेने के लिए कहती है.

By Divya Keshri | December 21, 2024 10:39 AM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि रजत, तापसी को एक खाली चेक देता है. तापसी उसके ऐसा करने पर नाराज हो जाती है. तापसी कहती है कि उसे लगा था कि रजत अलग है. रजत वह चेक वहां रख कर चला जाता है. भाग्यश्री, रजत से कहती है वह तापसी को अपने घर की बहू कभी स्वीकार नहीं करेगी. रजत कहता है उसने तापसी से कोई वादा नहीं किया है.

तापसी को इस बात के लिए उकसाता है अर्श

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अपनी मां से बात करके रजत, सवी और सई के पास जाता है. रजत देखता है दोनों सो गए है. तभी सवी को अनुभव का मैसेज आता है और रजत इससे चिढ़ जाता है. तापसी सुसाइड करने का सोचती है. तभी उसका डोरबेल बजता है और वह अर्श को देखती है. तापसी, लकी के खिलाफ केस करती है और इसका नोटिस ठक्कर परिवार को मिलता है. रजत, लकी को थप्पड़ मारता है और कहता है कि ये मामला वह खुद संभाले. सवी सोचकी है कि तापसी ने ये कदम उठाने से पहले इसके बारे में उससे बात क्यों नहीं की.

अर्श ने बुना रजत के खिलाफ बड़ा जाल

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि अर्श, जिगर को बताता है कि उसने ही तापसी को लकी के खिलाफ केस करने के लिए उकसाया. ऐसा करने से रजत बेस्ट सीइओ अवॉर्ड नहीं जीत पाएगा. दूसरी तरफ सवी, तापसी से इतना बड़ा कदम उठाने को लेकर सवाल करती है. तापसी कहती है कि उसके पति रजत ने उसका अपमान किया है. तापसी उससे पूछती है कि वह खाली चेक पर कितनी रकम लिख दें. सवी कहती है उसे इस बारे में कुछ नहीं पता. सवी उसे अपना केस वापस लेने के लिए कहती है. हालांकि तापसी इसके लिए मना कर देती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी, अनुभव को मदद के लिए फोन करती है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आशिका के बाद इस लड़की पर नजर डालेगा अर्श, सवी से है गहरा कनेक्शन

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देर रात सवी ने इस शख्स को किया कॉल, अनुभव का मैसेज देख रजत के उड़ जाएंगे होश

Exit mobile version