Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आशिका से शादी के प्लान में नहीं है अर्श, इस शख्स ने पूछा सवी किससे करती है प्यार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि मृण्मयी अपने नये बॉस के बारे में सवी को बताने उसके घर आती है. सवी उसे बताती है कि वह अनुभव के गृहप्रवेश पार्टी में जा रही है.

By Divya Keshri | December 17, 2024 11:44 AM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सई, सवी को मिले तोहफे के बारे में पूछती है. वह कहती है ये गिफ्ट उसे उसके बचपन के दोस्त अनुभव ने दिया है. रजत उसकी बातें सुन लेता है. स्कूल जाने से पहले सई, रजत को अनुभव के गृह प्रवेश पार्टी में साथ चलने के लिए कहती है, लेकिन वह मना कर देता है. दूसरी तरफ मृण्मयी के ऑफिस में नया मैनेजर आता है. ये नया मैनेजर और कोई नहीं बल्कि अर्श होता है. मृण्मयी काफी निराश हो जाती है और जॉब से इस्तीफा देने का सोचती है.

अनुभव का नाम लेकर सवी को चिढ़ाएगी मृण्मयी

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुभव बिजनेस डील के लिए अर्श को फोन करता है. अर्श सोचता है कि उसका प्लान काम कर गया. रजत को अमन बताता है कि अनुभव ने अर्श को डील दे दिया. मृण्मयी अपने नये बॉस के बारे में सवी को बताने उसके घर आती है. सवी उसे बताती है कि वह अनुभव के गृहप्रवेश पार्टी में जा रही है. मृण्मयी उसे चिढ़ाते हुए कहती है कि अगर वह सिंगल होती तो वह उसे अनुभव के साथ मिलाने का सोचती. ये बातें रजत सुन लेता है. सवी एक बार फिर रजत को पार्टी में चलने के लिए कहती है, लेकिन वह मना कर देता है.

सवी से अनुभव ने रजत को लेकर पूछा ये सवाल

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि पार्टी में सवी, अर्श को देखती है और उसके बारे में अनुभव से पूछती है. अनुभव बताता है कि वह उसके साथ बिजनेस कर रहा है. सवी, अर्श को दूसरी औरतों के साथ फ्लर्ट करते देखता है. अनुभव, अर्श से शादी के बारे में पूछता है और वह कहता है कि उसका शादी का कोई प्लान नहीं है. सवी उसकी बातें सुनकर हैरान हो जाती है. सवी सोचती है कि क्या अर्श, आशिका से शादी नहीं करना चाहता. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुभव, सवी से पूछता है कि क्या वह रजत से प्यार करती है. ये सब रजत सुनकर चौंक जाता है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत ने अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा, कहा- कियान को बचाने की वजह से…

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई अब बनेगी शेफ, आयशा सिंह के नये शो ‘मन्नत’ का आया प्रोमो, VIDEO

Next Article

Exit mobile version