Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत-आशिका के अफेयर पर इस शख्स ने सवी को दी चेतावनी, आएगा बड़ा तूफान

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अर्श सवी से मिलने आता है और उसे आशिका और रजत की बढ़ती नजदीकियों के बारे में बताता है.

By Ashish Lata | November 25, 2024 6:29 PM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि जैसे ही रजत ईशा के एक्सीडेंट के पीछे की सच्चाई उजागर करने वाला होता है, वैसे ही आशिका दुर्घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार करती है. वह रजत को कियान से वादा करने के लिए कहती है कि वह उसे जेल जाने से रोकेगा.

आशिका-रजत आते हैं करीब

आशिका और रजत इस घटना के बाद करीब आते दिख रहे हैं. हालांकि रजत बस कियान के लिए अपनी एक्स वाइफ का बचाव करता है. आशिका रजत और सवी के बीच दरार पैदा करने की साजिश रच रही है. उसको लगता है कि रजत आज भी उसी से प्यार करता है. इधर रजत, सवी से सच्चाई छिपाता है, जिससे दोनों के बीच गलतफहमी पैदा हो जाती है. इसी बीच रजत और आशिका, जिस होटल में जाते हैं. वहां आग लग जाती है. यह खबर ठक्करों तक पहुंचती है. सवी जैसे ही होटल पहुंचती है, वह देखती है कि रजत आशिका को गोद में उठाए हुए है. यह सब देखकर वह टूट जाती और रोने लगती है.

गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा खास

गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अर्श सवी से मिलने जाता है. वह उसे देखकर चौंक जाती है. अर्श ने आशिका और रजत के बीच बढ़ती नजदीकियों के बारे में अपनी चिंता जाहिर की और सवी से रिक्वेस्ट किया कि वह रजत से बात करे और उसे समझाए कि आशिका अब उसकी पत्नी नहीं है. वह सवी को याद दिलाता है कि छह साल हो गए हैं और रजत को आगे बढ़ना चाहिए. हालांकि, सवी अपने पति का बचाव करती है और कहती है कि वह कुछ भी नहीं सुनना चाहती है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स संग चल रहा है रजत का अफेयर, सवी ने रंगे हाथों पकड़ा

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सवी ने अविनाश मिश्रा को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- इन बातों में….

Next Article

Exit mobile version