Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की जान का दुश्मन बनेगा ये शख्स, कियान का किडनैपर आएगा सामने

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि आशिका अपनी बेटी सई को लेकर घर से बाहर चली जाएगी. सवी उनदोनों को हर जगह खोजेगी, लेकिन उनका पता नहीं लगा पाएगी. हालांकि आशिका अपनी मदद के लिए एक शख्स को बुलाती है.

By Divya Keshri | January 27, 2025 11:08 AM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी और उसके जीजा ​​मिलिंद, कियान को किडनैप करने वाले को पकड़ लेंगे. सवी उसका कॉलर पकड़ कर उससे जवाब मांगेगी. किडनैपर बताएगा कि आशिका ने उसे पैसे दिए थे कियान को किडनैप करने के लिए. हालांकि वह ये भी बताता है कि उसने सिर्फ कियान को किडनैप किया था. वह बताता है कि अर्श और जिगर ने कियान को मारा है. सवी उस किडनैपर को परिवार वालों के सामने लेकर आएगी और फिर सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.

आशिका और सई को खोज निकालेगी सवी

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि आशिका को जैसे ही पता चलता है कि सवी को सबकुछ पता चल गया है वह सई को पिकनिक ले जाने के बहाने घर से ले जाती है. सवी उसके खोजती है और उसे डर है कि सई को वह कुछ कर ना दें. वह आशिका को हर जगह खोजती है. सवी को एक आदमी बताता है कि उसने आशिका और सई को जाते देखा है. दूसरी तरफ सई भूख से परेशान हो जाती है और रोने लगती है. आशिका उसे शांत कराती है. हालांकि सवी उनका पता लगा लेगी और आशिका, सई को लेकर भागने लगेगी.

जिगर को मदद के लिए बुलाएगी आशिका

भागने के दौरान आशिका घबरा जाती है और जिगर को मदद करने के लिए बुलाती है. आशिका एक मेले में पहुंचती है और सई को लेकर एक झूले में बैठ जाती है. वहां पर सवी भी उनका पीछा करते-करते पहुंच जाती है. जिगर भी वहां आ जाता है और सवी से उनका पीछा करने से रोकता है. सवी उसको बताती है कि वह जान गई है कि कियान की मौत में उसका भी हाथ था. जिगर ये सुनकर तिलमिला उठता है और उसपर चिल्ला देता है. जिगर उसको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की बहन ने सीरियल को कहा अलविदा, अब शो में नहीं आएंगी नजर

यह भी पढ़ें-Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देर रात सवी ने इस शख्स को किया कॉल, अनुभव का मैसेज देख रजत के उड़ जाएंगे होश

Exit mobile version