23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई के हाथ आते-आते छूटा ये सीरियल, आयशा सिंह बोलीं- मुझे किसी बड़े प्रोजेक्ट…

गुम है किसी के प्यार में' के बाद टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह अभी तक किसी अन्य शो में नजर नहीं आई है. आयशा ने सलमान खान का शो बिग बॉस 17 ठुकरा दिया था और चांद जलने लगा और झलक दिखला जा 11 जैसे शोज को लेकर बात नहीं बनी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आयशा सिंह ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई विराट चव्हाण का किरदार निभाने के बाद घर-घर में लोकप्रिय हो गई. आयशा ने नील भट्ट के ऑन-स्क्रीन शेयर किया था और सवी और विराट की केमिस्ट्री दर्शकों के बीच काफी हिट रही. आयशा ने सई के रूप में अपने किरदार को बखूबी निभाया. करीब तीन साल तक आयशा ने ये रोल निभाया और उसके बाद शो में लीप आ गया. लीप आने के बाद विराट और सई की बेटी कहानी को आगे बढ़ा रही है. आयशा अब गुम है किसी के प्यार में तो नजर नहीं आ रही, लेकिन फैंस उन्हें दोबारा से स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि वो बिग बॉस 17, चांद जलने लगा और झलक दिखला जा 11 जैसी प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकती है. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उनकी वापसी का फैंस इंतजार कर रहे हैं.

आयशा सिंह बोलीं- यह ईश्वर की योजना हो सकती है कि…

‘गुम है किसी के प्यार में’ के बाद टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह अभी तक किसी अन्य शो में नजर नहीं आई है. आयशा ने सलमान खान का शो बिग बॉस 17 ठुकरा दिया था और चांद जलने लगा और झलक दिखला जा 11 जैसे शोज को लेकर बात नहीं बनी. पिंकविला से बातचीत करते हुए जब आयशा सिंह से पूछा गया कि इन प्रोजेक्ट्स को लेकर बात नहीं बनी तो क्या वो निराश थी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, “हां, मैं थोड़ी निराश थी, लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि कुछ बड़े प्रोजेक्ट जरूर होंगे जो मुझे किसी बड़े काम के लिए उपलब्ध रखेंगे. मैं निराश थी, लेकिन मुझे लगता है, यह ईश्वर की योजना हो सकती है कि वह मुझे किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए फ्री रख रहे हो. मैं बेस्ट की उम्मीद कर रही हूं.”

बिग बॉस 17 को आयशा सिंह ने किया था रिजेक्ट

आयशा सिंह को बिग बॉस 17 के मेकर्स ने अप्रोच किया था. इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद पुष्टि की थी. पिंकविला से बातचीत में आयशा से जब सलमान खान के शो को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “मुझे बिग बॉस के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन मैं अभी इसे बंद नहीं कर रही हूं. एक्ट्रेस ने कहा था, इस क्षण मैं अपने अभिनय कौशल और करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं.” बता दें कि शो कलर्स पर शुरू हो चुका है और आयशा के गुम है किसी के प्यार में के को-स्टार्स ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट इसका हिस्सा है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल में इस शख्स की हो रही एंट्री! ईशान की जिंदगी में आएगा नया तूफान

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट को लेकर आयशा सिंह ने कही ये बात

हाल ही में बिग बॉस 17 में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की लड़ाई को लेकर आयशा सिंह से एक इंटरव्यू में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, कहा कि उन्होंने नहीं देखा कि बिग बॉस 17 में ऐश्वर्या कैसी दिख रही हैं और उनकी ऐश्वर्या से कोई दोस्ती नहीं है. उन्होंने यह भी साफ किया कि जब भी लोग उनके बारे में बात करते हैं तो वह कुछ नहीं कहना चाहतीं और न ही इसमें पड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने नील और ऐश्वर्या के साथ लंबे समय तक काम किया है, लेकिन उनकी उनसे दोस्ती नहीं है. इसलिए वह उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं.

गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक

यशवंत अपनी पत्नी सुरेखा से कहता है कि अच्छा होता कि ईशान की शादी रीवा से हो जाती. इसपर सुरेखा कहती है कि नहीं, रीवा एक बहुत महत्वाकांक्षी महिला है और वह ऐसी कोई महिला नहीं चाहती जो ईशान से बहुत अधिक महत्वाकांक्षी हो. वहीं, शांतनु ईशा से पूछता है कि वो कॉलेज क्यों नहीं आई. ईशा उसे सारी बात बताती है कि कैसे सुरेखा ने उसकी बेइजज्ती की और उसे अन्दर आने से मना किया. शांतनु ने सुरेखा से बात करने का फैसला किया, हालांकि ईशा उसे ऐसा करने से मना कर देती है. ईशा शांतनु से कहती है कि कैसे सुरेखा ने ईशान को बचपन से ही उसके खिलाफ भड़काया है. ईशा उम्मीद करती है कि आने वाले दिनों में वो ईशान के दिल से नफरत कम कर पाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें