12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama:लीप के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम आयशा सिंह बनेंगी अनुज की गर्लफ्रेंड! अनुपमा से टूटेगा रिश्ता

अनुपमा की जिंदगी में सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बार में दर्शकों ने कभी सोचा नहीं होगा. कहा जा रहा है कि अनुज जिंदगी में नई लड़की की एंट्री होगी. अनुपमा से अलग होने के बाद अनुज की लाइफ में नयी लड़की आएगी.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में लीप आने वाला है. शो काफी समय से टीआरपी लिस्ट में तीसरे-चौथे नंबर पर आ गया है. मेकर्स इसमें नया ट्विस्ट लेकर आ रहे है और आज से कहानी दर्शकों को दिखाई जाएगी. वहीं, प्रोमो में दिखाया गया था कि अनुपमा अमेरिका में है और उसके साथ अनुज नहीं है. ना ही अनुपमा के पास वहां शाह परिवार है और ना ही कपाड़िया परिवार. अपनों के बिना अनुपमा एक विदेशी जगह में अकेली है. वहां उसकी मदद अनजान लोग करते है. हालांकि प्रोमो देखने के बाद से ही फैंस आगे की कहानी जानने के लिए बेताब है. आज से लीप के बाद नयी कहानी शुरू हो रही है. लीप के बाद की कहानी में कई नयी एंट्री होगी, जिसमें कुछ नाम सामने आए है. अब कहा जा रहा है कि गुम है किसी के प्यार में की सई यानी आयशा सिंह इसमें एंट्री लेगी.

ये एक्ट्रेस अनुपमा में लेगी एंट्री

अनुपमा की जिंदगी में सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बार में दर्शकों ने कभी सोचा नहीं होगा. कहा जा रहा है कि अनुज जिंदगी में नई लड़की की एंट्री होगी. अनुपमा से अलग होने के बाद अनुज की लाइफ में नयी लड़की आएगी. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने अनुज की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने के लिए आयशा सिंह, सुकृति कांडपाल और सना मकबूल को अप्रोच किया गया है. आयशा आखिरी बार ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई के रोल में दिखी थी. फैंस उनके कमबैक का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जानें कौन होगी अनुज की लवर

फिल्मीबीट के एक रिपोर्ट की मानें तो एक सूत्र ने कहा, “हां, अनुपमा में गौरव खन्ना की प्रेमिका की भूमिका निभाने के लिए आयशा सिंह और अन्य अभिनेत्रियों से संपर्क किया गया है. हालांकि, गुम है किसी के प्यार में की अभिनेत्री ने इसके लिए अपनी स्थिति की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने अभी तक इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है. राजन शाही और कास्टिंग टीम लीप के बाद नए कलाकारों की शुरूआत के साथ नाटक को मसाला देना चाहते हैं.”

Also Read: Anupama: लीप के बाद अनुपमा की जिंदगी में आएगा नया शख्स! अनुज से छूटेगा साथ, टूटेगा रिश्ता

आयशा सिंह के हाथ से छूटे थे ये प्रोजेक्ट

आयशा सिंह ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ डॉ. साई जोशी का किरदार निभाया था. फैंस अब शोबिज की दुनिया में आयशा की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. आयशा बिग बॉस 17, चांद जलने लगा और झलक दिखला जा 11 जैसी कई परियोजनाओं के लिए बातचीत कर रही थी. हालांकि किसी को लेकर बात नहीं बनी. पिंकविला से बातचीत में एक्ट्रेस ने इसपर कहा था, हां, मैं थोड़ी निराश थी, लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि कुछ बड़ी परियोजनाएं मुझे किसी बड़ी चीज के लिए उपलब्ध रखने के लिए अवश्य मिलनी चाहिए. मैं निराश थी, लेकिन मुझे लगता है कि यह ईश्वर की योजना हो सकती है कि वह मुझे किसी बड़ी और उज्जवल चीज के लिए उपलब्ध रखे. मैं सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रही हूं.”

Also Read: Anupama: लीप के बाद अनुपमा की जिंदगी में होगी नये शख्स की एंट्री, अनुज के बिना ऐसी हो जाएगी जिंदगी

अनुपमा में आएगा ये ट्विस्ट

अनुपमा में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना मुख्य भूमिका में हैं. अब आने वाले एपिसोड में एक नई एंट्री होगी, जो डिंपी और समर के बच्चे के रूप में नजर आएगा. इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए अभिनेता त्रिशान शाह को चुना गया है. त्रिशान को पहले कई ऐड और शोज में देखा गया है. इसके अलावा छोटी अनु भी रिप्लेस किया जा रहा है. अब एक्ट्रेस प्रिंसी प्रजापति उनकी भूमिका निभाएंगी. प्रिंसी एक मशहूर एक्ट्रेस हैं और उन्हें धारावाहिक मैं हूं अपराजिता में उनकी किरदार के लिए आज भी फैंस जानते है. प्रिंसी के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम पर 205K लोग फॉलो करते है. इंस्टा पर उनके बहुत क्यूट-क्यूट फोटोज मौजूद है और हर तसवीर पर खूब सारे लाइक्स है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें