Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत करेगा आशिका से शादी, सवी के सामने खुलेगा कियान के खूनी का राज

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि आशिका की हालत देखकर भाग्यश्री को उसपर दया आ जाती है. आशिका के बारे में अब भाग्यश्री की सोच बदल जाएगी.

By Divya Keshri | January 23, 2025 1:34 PM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में लीप को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है. सीरियल का ट्रैक काफी दिलचस्प हो गया है. मेकर्स ने कियान का ट्रैक खत्म कर दिया है. कियान की मौत का ट्रैक अभी चल रहा है. आशिका और पूरा परिवार कियान की मौत का जिम्मेदार सवी को मान रहा है. भाग्यश्री ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है. हालांकि आशिका ही अपने बेटे की मौत के जिम्मेदार है, लेकिन ये सच्चाई किसी के सामने अभी तक रिवील नहीं हुई है.

भाग्यश्री अपने बेटे रजत को करेगी इस बात के लिए ब्लैकमेल

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री चाहती है कि उसका बेटा रजत, सवी के साथ अपना हर रिश्ता खत्म कर लें. कियान की मौत के बाद आशिका की जो हालत हो गई है, वह देखकर भाग्यश्री का दिल पिघल गया है. आशिका के बारे में भाग्यश्री का मन बदल गया है. अब भाग्यश्री चाहती है कि रजत, आशिका से शादी कर लें. वह अपने बेटे को इमोशनली ब्लैकमेल करती है कि कियान की आखिरी इच्छा थी कि उसके माता-पिता एक हो जाए.

सवी को होगा आशिका पर शक

रजत जब अपनी मां को मना करने की कोशिश करता है, तो भाग्यश्री उससे कहती है कि क्या वह अपनी मां की भी जान लेना चाहता है. रजत उसे कुछ नहीं कह पाता. दूसरी तरफ सवी, कियान की मौत के पीछे किसका हाथ है, ये जानने की कोशिश करती है. वह एक मिशन बना लेती है कि हर हाल में कियान के खूनी का पता लगा कर रहेगी. सवी हर कीमत पर अपनी बेगुनाही रजत और उसके परिवार के सामने लाना चाहती है. सवी, कियाने से जुड़ी हर जानकारी जमा करने लग जाती है. उसे आशिका पर शक होता है और उसे लगता है कि कही आशिका का तो इसमें हाथ नहीं.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की बहन ने सीरियल को कहा अलविदा, अब शो में नहीं आएंगी नजर

यह भी पढ़ें-Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देर रात सवी ने इस शख्स को किया कॉल, अनुभव का मैसेज देख रजत के उड़ जाएंगे होश

Exit mobile version