26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान-रीवा के रिश्ते की सच्चाई जान सवी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक इमोशनल…

गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशान और रीवा के रिश्ते के बारे में सवी जान जाती है. सवी को पता चल जाता है कि ईशान और रीवा शादी करने वाले थे. इसके बाद सवी एक बड़ा फैसला लेती है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर गुम है किसी के प्यार में टीआरपी लिस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. सीरियल में ईशान की शादी वाला ट्रैक चल रहा है. ईशान और रीवा की शादी होने वाली थी, लेकिन अब ईशान और सवी की शादी हो गई है. हरिणी की आखिरी इच्छा पूरा करने के लिए ईशान ने ये बहुत बड़ा फैसला लिया. ईशान औऱ सवी की शादी के खिलाफ पूरा भोसले परिवार है. हालांकि सवी को ये बात नहीं मालूम है कि ईशान और सवी की शादी होने वाली थी. सवी को जब पता चलेगा कि ईशान और रीवा पति-पत्नी बनने वाले थे, वो घर छोड़कर जाने लगेगी. अब रीवा और ईशान के रिश्ते की सच्चाई जानने पर भाविका शर्मा ने रिएक्ट किया है.

सवी के सामने आई ये सच्चाई

गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशान और रीवा के रिश्ते के बारे में सवी जान जाती है. सवी को पता चल जाता है कि ईशान और रीवा शादी करने वाले थे. नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सवी सच्चाई जानकर अपना बैग पैक कर लेती है और भोसले परिवार को छोड़कर जाने लगती है. हालांकि सवी को वो जाने से रोकता है और तभ एक झूमर नीचे गिर जाता है. ईशान उससे कहता है कि उसके परिवार का मान रखने के लिए वो उसे छोड़कर ना जाए. तभी रीवा आती है और उसके गले लग जाती है. अब उनके रिश्ते को लेकर भाविका शर्मा ने बात की है.

भाविका शर्मा ने कही ये बात

फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट की मानें तो भाविका शर्मा उर्फ सवी ने इसपर कहा कि, ”शो के आगामी एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. यह बदले में सवी के लिए एक इमोशनल रोलरकोस्टर की सवारी होगी, जो इससे अनजान थी, और अब जब सच्चाई सामने आ गई है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है. क्या सावी ईशान को एक और मौका देगी, या यह खुलासा लाएगा उन्हें अलग? यह देखने लायक बात है.” बता दें कि नया प्रोमो आ चुका है, जिसमें सवी के सामने सारी सच्चाई आ जाती है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin:सवी से शादी के बाद इस शख्स संग सात फेरे लेगा ईशान! अक्का साहेब चलेगी खतरनाक प्लान

आज का एपिसोड होगा खास

आज रात के गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा की ईशान सवी को घर लाता है और उसे अपने बेडरूम में ले जाता है. सवी बेहोश है और ईशान उसकी देखभाल करने का फैसला करता है. भोंसले परिवार ईशान से पूछता है कि वह सवी को घर में क्यों लाया, खासकर अपने बेडरूम में. ईशान उन्हें बताता है कि सवी का अपहरण कर लिया गया है और उसकी जान को खतरा है. ईशान कहता है कि वह सवी को अकेले नहीं रहने दे सकता क्योंकि वह बाहर सुरक्षित नहीं है. जब राव साहब ईशान से पूछते हैं कि उसने सवी को अपने बेडरूम में क्यों रखा है, तो ईशान बताता है कि सवी अब उसकी पत्नी है, और उसके रहने के लिए वही सही जगह है. ईशान की बात सुनकर घरवाले हैरान रह जाते हैं, उन्हें लगता है कि ईशान सवी को घर में अपने साथ रहने के लिए मना सकता है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान-सवी की जिंदगी में होगी नये शख्स की एंट्री! सवी-विराट से है कनेक्शन

अक्का साहेब करेगी प्लान

गुम है किसी के प्यार में दिखाय जाएगा कि अक्का साहेब किसी भी कीमत पर ईशान की दूसरी शादी करने पर अड़ जाएगी. वो ईशान और रीवा की शादी करने की बात करेगी. अब ये शादी होगी या नहीं, ये तो अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा. वहीं, हाल ही में गुम है किसी के प्यार में छोटी सवी का रोल आरिया सकारिया निभाती थी. लीप के बाद उसके किरदार को खत्म कर दिया गया और उसकी जगह भाविका शर्मा ने ले ली. अब आरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आरिया और भाविका साथ में नजर आ रहे हैं. भाविका को आरिया को गले लगाते और चूमते देखा गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें