18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में शक्ति अरोड़ा संग काम करने पर भाविका शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-पहली बार में..

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में ने हाल ही में 20 साल का लीप लिया है, जिसमें भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा मेन लीड के तौर पर नजर आ रहे हैं. अब भाविका ने शक्ति पर संग करने पर चुप्पी तोड़ी है. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन-दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. जब से शो की कहानी 20 साल आगे बढ़ी है, तभी से फैंस नये स्टारकास्ट के बारे में छोटी से छोटी अपडेट जानना चाहते हैं. सवी और वीनू बड़े हो गये हैं. वहीं ईशान नाम का कैरेक्टर जोड़ा गया ह, जो सवी संग जल्द ही शादी रचाएगा. वहीं अब सवी का किरदरा निभाने वाली सवी ने शक्ति अरोड़ा संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी है.

सई-विराट से मिले ये टिप्स

गुम है किसी के प्यार में के कुछ ही एपिसोड्स में भाविका अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. नील भट्ट और आयशा सिंह भाविका से सीनियर हैं. शो के आखिरी दिन की शूटिंग के दौरान सेट पर एक्ट्रेस की उनसे मुलाकात हुई. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने उन्हें कोई सुझाव दिया है, तो उन्होंने कहा, ”उन्होंने मुझसे पूरे मन से काम करने के लिए कहा. सेट पर हर कोई अद्भुत है. उन्होंने मुझे कुछ छोटे-छोटे सुझाव दिए और मुझे बहुत सकारात्मक रहने के लिए कहा. वे बहुत सच्चे थे. टीम और पूरा प्रोडक्शन बहुत अच्छा है. मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.”

शक्ति अरोड़ा संग काम करने पर भाविका ने तोड़ी चुप्पी

शक्ति अरोड़ा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ”जब मुझे पता चला कि मुझे शक्ति अरोड़ा के साथ एक मॉक शूट करना है, तो मैं बहुत उत्साहित थी. वह एक वरिष्ठ अभिनेता हैं और मैंने उनका काम देखा है. मैं उनके शो मेरी आशिकी तुमसे ही की बड़ी फैन थी. मुझे वह शो बहुत पसंद थे. हालांकि टेंशन भी थी कि कहीं वो मुझे एटीट्यूड न दिखाये, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.”

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान-रीवा की लवस्टोरी में सवी की एंट्री, सई की तरह उन्हें भी नहीं मिलेगा प्यार
शक्ति अरोड़ा करते हैं काफी मदद

उन्होंने आगे कहा, ”जब मैं पहली बार मॉक शूट के दौरान उनसे मिली तो मैं आश्चर्यचकित रह गई, लेकिन उन्होंने मुझे बहुत सहज बनाया. वह बहुत मौज-मस्ती करने वाले इंसान हैं.” अंकिता खरे के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ”अंकिता मेरी उम्र की है और हमारी वेव लेंथ मेल खाती है. मैं उनसे पहली बार ऑफिस में मिली थी. हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है और हम धीरे-धीरे एक-दूसरे को जानने लगे हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें