13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप लेने के बाद भी इस एक्ट्रेस ने नहीं छोड़ा शो का साथ, बोली- हमें मेकर्स से…

'गुम है किसी के प्यार में' भारती पाटिल विराट की मां अश्विनी का किरदार निभाती थी. अब वो सवी की दादी है जो उसपर खूब सारा प्यार लुटाती है. अश्विनी का किरदार हमेशा से दर्शकों ने पसंद किया. शो में लीप आने के बाद भी वो इसका हिस्सा बनी रही.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा मुख्य रोल निभात थे. अब उनकी जगह भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा ने ले लिया है. कहानी सवी-ईशान के ईद-गिर्द घूम रही है. हालांकि शो की पूरी स्टारकास्ट बदल गई, लेकिन सिर्फ कुछ ही पुराने लोग शो में बने रहे. इसमें एक नाम अनुभवी अभिनेत्री भारती पाटिल का हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने शो में बने रखने का फैसला क्यों किया.

‘गुम है किसी के प्यार में’ से इस किरदार का नहीं कटा पत्ता

‘गुम है किसी के प्यार में’ भारती पाटिल विराट की मां अश्विनी का किरदार निभाती थी. अब वो सवी की दादी है जो उसपर खूब सारा प्यार लुटाती है. अश्विनी का किरदार हमेशा से दर्शकों ने पसंद किया. शो में लीप आने के बाद भी वो इसका हिस्सा बनी रही, इसपर टेलीचक्कर से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, मेरा विचार था कि लीप के बाद मेरे, किशोरी शहाणे और शैलेश दातार के अलावा पिछले कलाकारों में से कोई भी वहां नहीं था. इसलिए, मैंने सोचा कि शो को जारी रखने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि मैं शुरुआत से ही इसका हिस्सा रहा हूं और बने रहना मेरी जिम्मेदारी है.

हमें मेकर्स से कोई परेशानी नहीं…

भारती पाटिल ने आगे कहा, हमें निर्माताओं से कोई दिक्कत या किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी. हमें अच्छे लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है और फिर शो क्यों छोड़ें? जब तक शो चल रहा है मैं वहां रहूंगी. प्रोडक्शन टीम मेरे प्रति बहुत ईमानदार रही है और मुझे भी उनके प्रति उसी तरह की प्रतिक्रिया दिखानी चाहिए.” बता दें कि शो टीआरपी रेस में हमेशा टॉप 5 में शामिल रहती है.

ईशा को लगी गोली

गुम है किसी के प्यार में की लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो ईशान, अपनी मां ईशा से तलाक के पेपर्स पर साइन करने के लिए कहता है. ईशा हैरान होकर सवाल करती है. ईशान शांत रहता है और उस पर कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डालता है. यशवंत का डर और बढ़ गया, क्योंकि मीडिया के सामने आने से कॉलेज बंद हो सकता था. निशांत चुपचाप ईशा को संभालने के लिए एक रहस्यमयी योजना बनाता है. इस बीच ईशा को गोली लगती है और ईशान उसे बचाने के लिए जाता है. ईशान उसे मां कहकर बुलाता है और अस्पताल लेकर जाता है. ईशान, ईशा को लेकर काफी परेशान हो जाता है.

Also Read: Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin: शो से निकलने के बाद किस पर आया ‘सई’ का दिल? खुद बताया किसे कर रही डेट!

ईशा की जान खतरे में

वहीं, हॉस्पिटल में डॉक्टर सर्जरी की तैयारी कर रहे हैं लेकिन ईशा के रिश्तेदार से जरूरी फॉर्म पर हस्ताक्षर कराना जरूरी है. ईशान, सवी को कॉल करके सबकुछ बताता है और उसे अस्पताल आने के लिए कहता है. सनवी ये जानकर हैरान हो जाती है. आनेवाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी को डॉक्टर बताते है कि ईसा का बहुत ज्यादा खून बह चुका है और उसे तुरन्त ओ-पॉजिटिव बल्ड की जरूरत है. दूसरी तरफ भोसले परिवार में पुलिस आती है और ये देखकर सुरेखा काफी ज्यादा परेशान हो जाती है.

Also Read: Anupama: बा ने रूपाली गांगुली के शो में ‘बंटवारा’ ट्विस्ट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह कुछ ऐसा नहीं है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें