Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल छोड़ते ही सवी की बहन को मिला नया प्रोजेक्ट, निभाएगी ये किरदार, जानें शो का नाम

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में हरिणी का किरदार अंकिता खरे निभाती थी. हालांकि अब वह शो का हिस्सा नहीं है और उन्हें एक नया प्रोजेक्ट मिल गया है. उस शो का नाम आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | January 14, 2025 8:55 AM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लीप आएगा और मेकर्स इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. इन दिनों शो की कहानी मेकर्स जल्दी-जल्दी पूरी कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज फाइनल एपिसोड की शूटिंग 25 जनवरी को करेंगे. शो में दिखाया जा रहा है कि रजत, आशिका को अपने घर लेकर आ गया है, ताकि कियान को कोई परेशानी ना उठानी पड़े. इस बीच अब सुनने में आ रहा है कि शो में हरिणी का किरदार निभाने वाली अंकिता खरे को नया शो मिल गया है.

गुम है किसी के प्यार में फेम हरिणी को मिला नया शो

शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ अंकिता खरे, सवी की बहन का रोल प्ले करती थी. हालांकि शो में लीप आने से पहले ही अंकिता ने सीरियल को अलविदा कह दिया था. सोशल मीडिया पर लेटेस्ट बज है कि एक्ट्रेस को कलर्स के अपकमिंग शो मेरी भव्य लाइफ के लिए अप्रोच किया गया है. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि, अंकिता को शो में नेगेटिव रोल ऑफर किया गया है. अगर ये फाइनल हो जाता है तो एक्ट्रेस के करियर के लिए ये नया चैप्टर होगा.

सीरियल मेरी भव्य लाइफ में ये एक्टर्स निभाएंगे लीड रोल

सीरियल मेरी भव्य लाइफ एक आत्मविश्वासी, महत्वाकांक्षी लड़की की कहानी होगी, जो रूढ़ियों को तोड़ते दिखेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में प्रिशा धतवालिया और करण वोहरा लीड रोल निभाएंगे. अगर अंकित खरे शो का हिस्सा होती है तो दर्शकों को उनका नया अंदाज देखने को मिलेगा. अंकिता ने जोधा अकबर, विघ्नहर्ता गणेश, संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं सीजन 2, नाथ जेवर या जंजीर में काम किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत फोटोज पोस्ट करती रहती है.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की बहन ने सीरियल को कहा अलविदा, अब शो में नहीं आएंगी नजर

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देर रात सवी ने इस शख्स को किया कॉल, अनुभव का मैसेज देख रजत के उड़ जाएंगे होश

Next Article

Exit mobile version