Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के इस खूंखार विलेन को मिला नया शो, इस सीरियल में दिखेंगे नये किरदार में

सीरियल गुम है किसी के प्यार में फेम करणवीर बोहरा के हाथ नया प्रोजेक्ट लगा है. करणवीर को शिव शक्ति तप त्याग तांडव शो मिला है. फैंस उन्हें शो में नये किरदार में देख पाएंगे.

By Divya Keshri | November 24, 2024 11:50 AM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने एक पुलिस ऑफिस का किरदार निभाया था. सात साल के लीप आने से पहले करण का कैरेक्टर खत्म कर दिया गया था. करण, भवर पाटिल नाम के एक सनकी पुलिस की भूमिका में दिखे थे, जो सवी से प्यार करता था. उसकी वजह से ही ईशान की मौत हो जाती है. लीप के बाद उसका किरदार खत्म हो गया था. अब करण को एक नया शो मिला है, जिसका नाम शिव शक्ति तप त्याग तांडव है.

करणवीर बोहरा इस शो में लेंगे एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करणवीर बोहरा पौराणिक शो शिव शक्ति तप त्याग तांडव में अंधकासुर का किरदार प्ले करने वाले हैं. उम्मीद है कि वह इस किरदार को काफी सहजता से निभाएंगे. शो में एक्टर राम यशवर्धन और सुभा राजपूत लीड रोल निभाते हैं. ये शो कलर्स पर आता है, जिसे स्वस्तिक प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. हालांकि करण ने शो में अपनी एंट्री को लेकर कुछ कहा नहीं है.

करणवीर बोहरा ने इन शोज में किया है काम

करणवीर बोहरा ने जस्ट मोहब्बत से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद करण कॉमेडी फैंटेसी शो शरारत में नजर आए थे. उसके बाद एक्टर सास भी कभी बहू थी, कुसुम, गुम है किसी के प्यार में भी अहम किरदार प्ले किया था. उन्होंने किस्मत कनेक्शन, हमें तुमसे प्यार कितना जैसे मूवीज में भी काम किया है. इसके अलावा एक्टर ने रियलिटी शो लॉक अप, बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी भी किया है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत के सामने फूट-फूटकर रोएगी आशिका, जिगर ने नहीं, इस शख्स ने किया ईशा का एक्सीडेंट

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम इस एक्ट्रेस की होगी ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री, सई-विराट से है गहरा कनेक्शन

Next Article

Exit mobile version