17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम सई ने अपने नये शो को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मन्नत की स्टोरी सुनकर…

गुम है किसी के प्यार में फेम आयशा सिंह अब एक नये किरदार में दिखेंगी. आयशा के नये शो मन्नत का प्रोमो आ चुका है. आखिर किस वजह से इस शो को करने के लिए एक्ट्रेस ने हामी भरी, इसके बारे में आयशा ने बताया.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में फेम आयशा सिंह जल्द ही नये टीवी शो मन्नत में नजर आएंगी. सई के नाम से पॉपुलर हुई आयशा अब मन्नत में लीड रोल प्ले करेंगी. शो में पहली बार आयशा मोना वासु और अदनान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगी. मोना, ऐश्वर्या का रोल प्ले कर रही है, जो शो में मन्नत की मां होगी. शो अगले साल 6 जनवरी से कलर्स पर शुरू होगा. जबकि अदनान, विक्रांत की भूमिका निभा रहे हैं. आयशा ने बताया कि आखिर उन्होंने इस शो को करने के लिए क्यों हामी भरी.

आयशा सिंह ने इस वजह से मन्नत शो करने की भरी हामी

मन्नत, गुम है किसी के प्यार में के बाद आयशा सिंह का ये अगला शो है. सीरियल एक मां और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमेगा. हालांकि इस रिश्ते से दोनों मां-बेटी अनजान है. पिंकविला से बातचीत में एक्ट्रेस ने शो को हां करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा, इसके स्टोरीलाइन और मेरे किरदार की वजह से. जब मैं निर्माता मुक्ता मैम के घर नैरेशन के लिए गई, तो एक समय ऐसा आया जब मेरी आंखों में आंसू आ गए. ये पिछले 6-8 महीनों में नहीं हुआ था. इसलिए मैंने तय किया कि मैं मन्नत का रोल प्ले करूंगी.

मोना वासु और अदनान खान को लेकर क्या बोली आयशा सिंह?

आयशा सिंह ने मोना वासु और अदनान खान के साथ ऑफ-स्क्रीन कनेक्शन को लेकर बताया कि, अभी हमलोग एक-दूसरे को जान रहे है. मोना के साथ मैंने बहुत कुछ नया सीखा है. उन्हें जानवर बहुत पसंद है. जबकि अदनान सर के साथ मैं दिल्ली में शूटिंग के लिए गई थी. हम दोनों की साथ में फ्लाइट थी. मैंने इनके साथ कुछ क्यूट वीडियोज बनाए है, जो शो के लॉन्च होने के बाद मैं पोस्ट करूंगी. वह ज्यादतर बहुत शांत रहते हैं.

यह भी पढ़ें– Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई अब बनेगी शेफ, आयशा सिंह के नये शो ‘मन्नत’ का आया प्रोमो, VIDEO

यह भी पढ़ेंGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई अब विराट नहीं इस एक्टर संग करेगी रोमांस, जानें शो का नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें