19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: वीनू को देख फैंस को आने लगी पाखी की याद,सवी को आत्महत्या करने की धमकी देगी काकू!

गुम है किसी के प्यार में काफी समय से फैंस वीनू के एंट्री का इंतजार कर रहे थे. वीनू के आते ही शो में नया ट्विस्ट आ गया. जहां बचपन में वीनू अपनी बहन सवी का हर कदम पर साथ देता था, लेकिन अब बड़े होने पर सब कुछ बदल गया है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दर्शकों का दिल जीत लिया है और यह छोटे पर्दे पर सबसे पसंदीदा शो में से एक बन गया है. इसकी कहानी सई-विराट औऱ पाखी के इर्द-गिर्द घूमती थी, जो खत्म हो चुकी है. शो में नये कास्ट की एंट्री हो गई है और कहानी भी बदल गई है. अब कहानी सवी-ईशान और रीवा के आस-पास चल रही है. शो में भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अब वीनू की भी एंट्री हो गई है. लेकिन फैंस को वीनू का बर्ताव पसन्द नहीं आ रहा है.

अपनी बहन सवी का साथ नहीं देगा वीनू

दरअसल, गुम है किसी के प्यार में काफी समय से फैंस वीनू के एंट्री का इंतजार कर रहे थे. वीनू के आते ही शो में नया ट्विस्ट आ गया. जहां बचपन में वीनू अपनी बहन सवी का हर कदम पर साथ देता था, लेकिन अब बड़े होने पर सब कुछ बदल गया है. पहले एपिसोड में सवी ने अपनी शादी को लेकर वीनू को सबकुछ बताया. उसने ये भी बताया कि कैसे लड़केवालों ने उनसे झूठ बोला है. ये जानकर वीनू ने उसकी मदद करने की बात कही, लेकिन घर आते ही वो अपनी बात से पीछे पलट गया.

वीनू हो रहा ट्रोल

वीनू सारी बात भवानी काकू को बता देता है और सवी को डांट लग जाती है. जिसके बाद ट्विटर पर वीनू को यूजर्स ट्रोल करने लगे. कई लोगों को लगा कि वीनू एकदम पाखी पर गया है और उसकी हरकतें भी उसकी जैसी ही है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा भी क्या भाई होना जो अपनी बहन को रुला दे. कई यूजर्स को लगता है कि वीनू में पाखी के संस्कार आए है. हालांकि अब देखना होगा आगे कि वीनू अपनी बहन का आगे भी साथ देता है या नहीं.

काकू ने दी सवी को धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि काकू सवी को धमकी देती है कि उसे ये शादी करनी ही होगी, नहीं तो वो उसका मरा मुंह देखेगी. दूसरी तरफ सवी को अश्विनी शादी के दिन घर से भगाने के लिए कहेगी. वहीं, रीवा और ईशान एक-दूसरे से अपने दिल की बात कहते है. यशवंत, रीवा के माता-पिता को अपने घर बुलाते है. कबा जा रहा है कि यशवंत दोनों के रिश्ते की बात रीवा के माता-पिता से करने वाला है. आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.

अपने किरदार को लेकर भाविका शर्मा ने कही ये बात

भाविका शर्मा सवी की भूमिका निभाती नजर आ रही है जो एक पुलिस अधिकारी बनने के लिए अपने पिता के नक्शेकदम पर चलती नजर आएंगी. टेलीचक्कर से बातचीत में भाविका ने बताया, आप कभी नहीं जानते, कई डेली सोप ऐसे होते हैं जहां मुख्य किरदार केवल रोते हैं लेकिन फिर ड्रामा भी जरूरी है वरना कोई मजा नहीं है, लेकिन यहां स्थिति अलग है क्योंकि किरदार खुशमिजाज है, और यहां तक ​​कि अगर कोई दुखद स्थिति आती है तो सवी सबके सामने नहीं रोएगी बल्कि चुपचाप रोएगी और फिर मजबूत होकर सामने आएगी.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के ईशान की तरह शक्ति अरोड़ा भी गुजरे हैं दिल टूटने के दर्द से, एक्टर का छलका दर्द

भाविका शर्मा ने कही ये बात

भाविका शर्मा ने गुम है किसी के प्यार में के सेट पर काम करने को लेकर कहा, यहां पर हर कोई बहुत अच्छा है. मैं नील भट्ट और आयशा सिंह से मिली, जब उनका आखिरी दिन था. वे बहुत अच्छे और जमीन से जुड़े हुए थे. मैं सेट पर सभी से मिली और उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस कराया और पैकअप के बाद मैं आयशा के साथ बैठी और हमने बहुत सारी बातें कीं. उन्होंने मुझे पहले ही बहुत सहज बना दिया था इसलिए ऐसा लगा जैसे मैं यहीं हूं और शॉट अच्छा आया और बाकी कलाकार अद्भुत हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि शो इतने लंबे समय से चल रहा है और चलेगा भी जारी रखें.

Also Read: Anupama: वनराज- काव्या की इस गलती पर भड़का अनुज, अनुपमा के वापस आते ही छोटी अनु हो जाएगी किडनैप?

पॉपुलर शो है गुम है किसी के प्यार में

आपको बता दें कि गुम है किसी के प्यार में टेलीविजन पर सबसे ज्यादा चलने वाले शो में से एक है, टीआरपी चार्ट में ये सबसे ऊपर अपनी जगह बनाये रखता है. हाल ही में शो ने 20 साल का लीप लिया है. जिसके पहले प्रोमो में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा जी दिखाई दी थी. उन्होंने कहानी को आगे बढ़ाया था. साथ ही दर्शकों को नये स्टारकास्ट से रूबरू करवाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें