10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: हितेश भारद्वाज ने अपकमिंग स्टोरी को लेकर दिया हिंट, कहा- रजत और सवी का रिश्ता…

गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद अब कहानी रजत और सवी पर फोकस्ड है. दोनों एक-दूसरे से नफरत करते हैं, लेकिन सई की वजह से बार-बार मिल जाते हैं. दोनों के ऑनस्क्रीन रिश्ते को लेकर हितेश ने बात की.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद हितेश भारद्वाज की एंट्री हुई है, जो रजत ठक्कर का रोल प्ले कर रहे हैं. रजत की जोड़ी सवी के साथ दिखाई जा रही है. फिलहाल लेटेस्ट ट्रैक में दोनों एक-दूसरे से नफरत करते हैं. सवी और रजत के परिवार वाले भी नेचर में एक-दूसरे के अपोजिट है. हालांकि सवी बार-बार सवी की वजह से रजत से मिल जाती है. कहानी दिलचस्प होती जा रही है और फैंस को दोनों की केमेस्ट्री भी पसंद आने लगी है. हितेश ने भाविका की तारीफ की है.

हितेश भारद्वाज ने भाविका शर्मा की तारीफ की

गुम है किसी के प्यार में हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा की जोड़ी अब फैंस के दिलों में बस गए है. टेली एक्सप्रेस से बात करते हुए हितेश ने भाविका की जमकर सराहना की. एक्टर ने कहा कि वो भाविका के साथ काम करके खुश है और वो बहुत प्रोफेशनल है. साथ ही एक्टर ने कहा कि उनका आपसी सम्मान उन्हें एक-दूसरे को अपने चरित्रों को जीवंत करने के लिए जगह देने की अनुमति देता है. उन्होंने एक्ट्रेस को टीवी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन लीड एक्ट्रेस में से एक बताया.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी और रजत की प्राइवेट फोटोज देख शशांक तोड़ देगा शादी, दोनों परिवार में मचेगी खलबली

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: बेहोश हुई सई को अस्पताल ले जाएगी सवी, घटिया बात कहने पर रजत को मारेगी थप्पड़

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विलेन के रोल में इस एक्टर ने ली एंट्री, सवी-रजत की जिंदगी करेगा तबाह

हितेश भारद्वाज ने कही ये बात

हितेश भारद्वाज ने कहा कि सवी और रजत की केमेस्ट्री दर्शकों को पसंद है और आने वाले दिनों में दोनों का ऑनस्क्रीन रिश्ता अच्छा होगा. वहीं, गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि रजत अपनी एक्स वाइफ आशका और अर्श को साथ देखकर काफी बुरा फील करता है. वो बहुत ज्यादा शराब पी लेता. घर आते ही सवी के साथ रजत बदतमीजी करता है. सवी उसे जोरदार थप्पड़ मारती है. दूसरी तरफ सई को ममता सिरप की पूरी बोतल पिला देती है और उसकी तबीयत खराब हो जाती है. सई को पता चलता है कि सई की तबीयत खराब हो गई है.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें