16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी-रजत की मुलाकात का इस शख्स ने खोला राज, कहा- दोनों एक दूसरे से…

गुम है किसी के प्यार में ईशान और सवी की शादी को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. हालांकि उनकी लव स्टोरी खत्म हो गई और नये कास्ट की एंट्री हो गई.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में सात साल का लीप आया है. लीप के बाद सीरियल में हितेश भारद्वाज की एंट्री हुई है, जो मुख्य रोल निभा रहे हैं. उनकी एक बेटी है, जिससे सवी काफी जुड़ाव महसूस करती है. हालांकि लीप से पहले ईशान और सवी की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही थी. उनकी लव स्टोरी ने फैंस को इंप्रेस किया था. ईशान के आखिरी एपिसोड को देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए थे. शक्ति अरोड़ा ने बेहतरीन काम किया था. वहीं, हितेश ने सवी और रजत के पहली मुलाकात को लेकर बात की.


सवी-रजत की पहली मुलाकात
गुम है किसी के प्यार में ईशान और सवी की शादी को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. हालांकि उनकी लव स्टोरी शादी के मंडप में ही खत्म हो जाती है. भवर पाटिल उसे जान से मार देता है और ईशान की मौत हो जाती है. शक्ति अरोड़ा के शो से जाने के बाद फैंस मेकर्स से उन्हें दोबारा लाने की बात कह रहे हैं. वहीं, लीप की कहानी धीरे-धीरे दिलचस्प होती जा रही है. हितेश भारद्वाज ने सवी-रजत के पहली मुलाकात के बारे में बताया.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin छोड़ने के बाद अब किस शो में नजर आएंगे ईशान, शक्ति अरोड़ा बोले- जैसे ही मुझे…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद इस एक्टर की हो रही एंट्री, विलेन बनकर सवी की जिंदगी में लाएगा नया तूफान

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin सीरियल छोड़ते ही ईशान के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, शक्ति अरोड़ा बोले- शो ऑफर…


हितेश भारद्वाज ने कही ये बात
हितेश भारद्वाज ने सास बहू और बेटियां को बताया, “ये एक ऐसी मुलाकात है, जहां दोनो एक दूसरे से मिल नहीं पाते और मुलाकात होते हुए भी मुलाकात नहीं होती. एक खूबसूरत सीन है जो आपको देखेंगे तो आपको अच्छा लगेगा. दोनों को एक दूसरे के होने का एहसास होगा, यही सीन का मेन प्वाइंट है.” गौरतलब है कि गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा है कि सई, रजत की बेटी है. रजत अपनी बेटी को पसंद नहीं करता और सवी उससे जुड़ जाती है. सई उससे हमेशा मिलने आती है और दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते हैं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अब सीरियल में नजर नहीं आएंगे ईशान, शक्ति अरोड़ा बोले- ये रोल मेरे दिल के…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें