20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज! सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की शो में इंट्री

सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" टीआरपी लिस्ट के टॉप 5 में जगह बना चुका है. एक दिलचस्प कहानी और अद्भुत प्लॉट ट्विस्ट के साथ यह शो दर्शकों को बांधे हुए है. विराट और सई की प्रेम कहानी शुरू से ही दर्शकों की पसंदीदा रही है.

सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” टीआरपी लिस्ट के टॉप 5 में जगह बना चुका है. एक दिलचस्प कहानी और अद्भुत प्लॉट ट्विस्ट के साथ यह शो दर्शकों को बांधे हुए है. विराट और सई की प्रेम कहानी शुरू से ही दर्शकों की पसंदीदा रही है. वहीं आने वाले ट्विस्ट ने दर्शकों को आज से शुरू हो रहे महासप्ताह को लेकर एक्साइटिड कर दिया है. शो में सदबहार एक्ट्रेस की इंट्री ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी है.

प्रोमो में उनकी हालिया जादुई आवाज और उनकी खूबसूरती ने इस शो को फिर चर्चा में ला दिया है. इसी के साथ, शो में एक रोमांचक डेवलपमेंट होता दिख रहा है. एक सूत्र ने शेयर किया, “रेखा जी दूसरे प्रोमो की शूटिंग के बाद शो में विशेष उपस्थिति दर्ज करा सकती हैं. प्रोमो के प्रति प्रतिक्रिया अद्भुत रही है! स्क्रिप्ट में कई शानदार ट्विस्ट हैं. यह स्वाभाविक है कि मेकर्स महासप्ताह को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए हर संभव कोशिश करना चाहेंगे.”

‘गुम है किसी के प्यार में’ के फैंस बेसब्री से इवेंट के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं. सई और विराट के बारे में लाखों सवाल हैं. क्या सम्राट की दोबारा एंट्री से उनकी लव स्टोरी में क्या तूफान आयेगा? क्या विराट कभी सईं के प्रति अपने प्यार का इजहार कर पायेगा? इसके लिए तो आपको आनेवाले एपिसोड का इंतजार करना पड़ेगा.

Also Read: किसी एक्टर से कम नहीं हैं Anupamaa की ‘राखी दवे’ के रीयल लाइफ पति, देखें PHOTOS

इनदिनों सीरियल में, सई और विराट हॉलीडे पर गये हैं. विराट पूरी कोशिश कर रहा है कि वो सई को बता दें कि वो उससे प्यार करता हे. वहीं सई को ऐसा लगता है कि अब भी वो पत्रलेखा से प्यार करता है. वो दोनों को एक करने का सोच रही हैं. वहीं शो में पत्रलेखा के पति सम्राट की इंट्री हो चुकी है. जल्द ही विराट और सम्राट का सामना होगा.

नये प्रोमो के अनुसार, सम्राट को पता चल चुका है कि पत्रलेखा, विराट से प्यार करती हैं. वो इस बात से अंजान है कि विराट की शादी सई से हो चुकी है. वो पत्रलेखा से शादी तोड़ने के लिए तैयार है. वो भी विराट और पत्रलेखा को मिलाना चाहता है. अब विराट कैसे खुद को इस कशमकश से निकाल पायेगा, यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें