23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के ईशान का टूटा दिल, शक्ति अरोड़ा का छलका दर्द, बोले- दिल टूटना हमेशा बहुत…

गुम है किसी के प्यार में का ट्रैक ईशान, सवी और रीवा के इर्द-गिर्द घूमता है. जब ईशान और रीवा प्यार को मौका दे रहे थे, तभी ईशान पहली बार दिल टूटने के एहसास से गुजरता है. ऐसे में ईशान, रीवा और सवी के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव को देखना दिलचस्प होगा.

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने अपने दिलचस्प और मजेदार प्लॉट के साथ एक लॉयल फैन फॉलोइंग हासिल की है. शो में दिखाए गए ट्विस्ट एंड टर्न्स और हाई ऑक्टेन ड्रामा ने हमेशा दर्शकों को उनकी टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखा है. शो के निर्माताओं ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया और एक नई कहानी और तीन नए किरदारों, शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह के साथ एक नए चैप्टर की घोषणा की.

दिल टूटने पर क्या बोले ईशान

हाल का ट्रैक ईशान, सावी और रीवा के इर्द-गिर्द घूमता है. जब ईशान और रीवा प्यार को मौका दे रहे थे, तभी ईशान पहली बार दिल टूटने के एहसास से गुजरता है. ऐसे में ईशान, रीवा और सवी के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव को देखना दिलचस्प होगा. क्या ईशान देगा प्यार को दूसरा मौका? इस पर ईशान की भूमिका निभाने वाले शक्ति अरोड़ा ने अपने पहले हार्टब्रेक के बारे में बताते हुए कहा, “दिल टूटना हमेशा बहुत व्यक्तिगत होता है. जब मैंने ईशान की स्क्रिप्ट पढ़ी, जहां ईशान का दिल टूटा हुआ है, बारीकियां, उसके बोलने और अभिनय करने का तरीका, उसके व्यवहार और भावनाओं में एक बड़ा बदलाव है. मैं तुरंत ही इससे जुड़ गया – उस समय से जब मेरा पहली बार दिल टूटा था. बहुत हद तक मैं भी इसी मोड़ से गुजरा था. आप में बहुत कुछ बदल जाता है.

शक्ति अरोड़ा बोले- मुझे उम्मीद है कि दर्शक…

शक्ति अरोड़ा ने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि दर्शक ईशान से उतना ही जुड़ाव महसूस करेंगे जितना मैं करता हूं और ईशान जिस इमोशनल रोलरकोस्टर से गुजरता है, उससे भी जुड़ जाएगा. दिल टूटना बहुत ही निराशाजनक और कन्फ्यूजिंग है, क्योंकि आप नहीं जानते कि इस सब से कैसे निपटें. आप एक अंधेरी गुफा में चले जाते है जहां से बाहर निकलने का रास्ता नहीं जानते हैं. साथ ही, यह जीवन बदलने वाला पल बन जाता है. इसके बाद इंसान और मैच्योर हो जाता है और उसे एहसास होता है कि वह रिश्ते में क्या चाहता है और क्या नहीं. प्यार केवल हार्टब्रेक के जोखिम से और ज्यादा वैल्यू रखता है.

Also Read: कहां गायब हैं ‘पंचायत’ के सचिव जी? जानें आज-कल क्या कर रहे जितेंद्र कुमार,इन सीरीज से बटोर चुके हैं लोकप्रियता

गुम है किसी के प्यार में आया है लीप

गौरतलब है कि गुम है किसी के प्यार टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. हाल ही में इस शो शो ने 20 साल का लीप लिया है. जिससे शो से कई नए चेहरे जुड़े हुए हैं. इनदिनों कहानी शक्ति अरोरा और भाविका शर्मा के इर्द – गिर्द घूम रही है. हालांकि लीप के बाद भी कहानी लव ट्रायंगल वाले मोड पर ही चल रही है. जो लीप के पहले भी कहानी का आधार था. जिस वजह से यह शो कई बार ट्रॉलिंग का भी शिकार है. गुम हैं किसी के प्यार में’ का निर्माण राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शाइका परवीन ने किया है. यह शो रात 8 बजे सोमवार से रविवार तक स्टारप्लस पर दिखाया जाता है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: वीनू को देख फैंस को आने लगी पाखी की याद,सवी को आत्महत्या करने की धमकी देगी काकू!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें