21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स के आने के बाद ईशान भरेगा सवी की मांग, रीवा बनेगी विलेन!

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सुरेखा को पता चलता है कि शांतनु ने ईशा और ईशान की कहानी सवी को बताई थी. वहीं, सुरेखा, रीवा से पूछती है कि उसने उसे क्यों बचाया. रीवा सुरेखा से कहती है कि अगर उसकी जगह कोई होता तो वही करता.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में का एपिसोड काफी दिलचस्प होता जा रहा है. हर दिन शो में कुछ नया दिखाया जा रहा है. शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर शो ने अनुपमा को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर एक के स्थान पर कब्जा कर लिया है. मेकर्स इसकी कहानी और मसालेदार बना रहे हैं, ताकि दर्शक इससे बंधे रहे. लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि सुरेखा की खराब हालत के लिए ईशान खुद को जिम्मेदार मानता है. शांतनु उसे सांत्वना देने की कोशिश करता है. ईशान खाना-पीना छोड़ देता है और अकेले बैठकर रोता रहता है. उसकी सेहत को लेकर परिवार वाले काफी परेशान हो जाते है. रीवा, ईशान को समझाने जाती है और उसके मन में चल रही परेशानी को दूर करती है.

गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सुरेखा को पता चलता है कि शांतनु ने ईशा और ईशान की कहानी सवी को बताई थी. वहीं, सुरेखा, रीवा से पूछती है कि उसने उसे क्यों बचाया. रीवा सुरेखा से कहती है कि अगर उसकी जगह कोई होता तो वही करता. रीवा कहती है कि वो नहीं चाहती है ईशान अपनी मां को दोबारा खो दे. रीवा कहती है कि ईशान ने एक बार अपनी मां को खो दिया है और दोबारा ऐसा होगा तो वो टूट जाएगा. सुरेखा उससे पूछती है कि क्या वह ईशान से इतना प्यार करती है. रीवा कहती है कि वह खुद नहीं जानती कि वह ईशान से कितना प्यार करती है.

निनाद ने किया ईशान को कॉल

सुरेखा, रीवा से पूछती है कि ईशान से इतना प्यार करने के बाद भी वो उसे छोड़कर क्यों गई. तभी ईशान आ जाता है और वो उसे स्वाति के बारे में बताता है. ईशान कहता है कि रीवा की मां ने उसे लंदन जाने के लिए मजबूर किया था. स्वाति ने धमकी दी थी कि अगर वह लंदन नहीं गई तो वह आत्महत्या कर लेगी. रीवा दोनों से माफी मांगती है और सुरेखा कहती है कि इस ड्रामा के लिए सवी जिम्मेदार है. वहीं, निनाद, ईशान को फोन कर उसे शुक्रिया कहता है कि उसने सवी के लिए साड़ी भेजी. ईशान कहता है कि उसने साड़ी नहीं भेजी. निनाद उसे सवी के सम्मान समारोह में आने के लिए कहता है. हालांकि ईशान आने से मना कर देता है.

रीवा सूप लेकर आई सुरेखा के लिए

ईशान, सुरेखा के लिए सूप लाता है और सुरेखा नहीं पीती है. रीवा भी सूप लेकर आती है और बताती है कि ये सूप वो यशवंत के लिए लेकर आई है. रीवा, सुरेखा से इसे खाने के लिए विनती करती है क्योंकि अगर वो नहीं खाएगी तो कोई नहीं खाएगा. सुरेखा सूप पीती है. ईशान, रीवा से पूछता है कि आखिर उसने सुरेखा को कैसे खाना खाने के लिए मनाया. रीवा कहती है कि वो मां है और एक मां अपने बच्चों को भूखा नहीं दे सकती. रीवा भोंसले परिवार के बाकी सदस्यों को उनकी पसंद के अनुसार खाना देती है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी के परिवार को मारने का समृद्ध ने बनाया मास्टर प्लान, रीवा की सच्चाई आई सामने

सवी को किडनैप करेगा ये शख्स

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी और ईशान रामटेक में हैं और ईशान उसे सम्मानित करता है. उसके बाद दिखाया जाएगा कि सवी और ईशान एक साथ कार में दिखेंगे. दोनों एक जर्नी पर जाते है और एक अच्छा समय बिताते है. ईशान को अब एहसास होगा कि वह सवी से प्यार करता है और उसे प्रपोज करने का फैसला करेगा. हालांकि उसे डर लगता है कि अक्का साहब इस बात पर कैसे रिएक्ट करेगी. जबकि एक प्रोमो में दिखाया गया है कि सवी को रीवा फोन करके बताती है कि उसकी शादी तय हो गई है और उसे आना है. सुरेखा, ईशान को इमोशनली रूप से ब्लैकमेल करती है. वो ईशान को रीवा से शादी करने के लिए कहती है. ईशान उसे मना नहीं कर पाता और शादी के लिए हां कह देता है. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समृद्ध सवी को किडनैप कर लेता है, जिसके बाद ईशान उससे शादी कर लेता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें