15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान-रीवा की शादी को सपोर्ट करेगी सवी, सीरियल में आएंगे जबरदस्त ट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. जहां सवी को अपनी मां सई जैसी साड़ी पसंद आएगी. जिसके बाद ईशान उसकी मदद करेगा. इधर दूर्वा सवी की बेइज्जती करती है और उसे ताना मारती है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा का मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में टीआरपी चार्ट में अपनी पकड़ बनाए रखे है. ईशान और सवी के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. अब लेटेस्ट एपिसोड में, फैंस को बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि ईशान और रीवा ने एक दूसरे संग शादी करने की इच्छा जताई है. सवी दोनों को शादी के बंधन में बंधने के लिए चीयर करती नजर आएंगी.


सई जैसी साड़ी सवी को आती है पसंद
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सवी को एक साड़ी काफी ज्यादा पसंद आ जाती है, ये कोई मामूली साड़ी नहीं है, क्योंकि यह वही है, जो उसकी मां सई के पास हुआ करती थी. हालांकि, जब वह उसकी कीमत देखती है, जो कि 7000 है, तो खरीदने का ख्याल अपने दिमाग से हटा देती है. ईशान यह देखता है और दुकानदार को कहता है कि आप बोलिए कि ये सेल पर है और इसका प्राइज महज 1000 रुपये है. बाकी के 6000 मैं आपको दे दूंगा.


दूर्वा सवी को मारती है ताना
गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में शॉपिंग के बाद सवी जब भोसले हाउस पहुंचती है, तो दूर्वा उसे ताना मारती है और कहती है कि कुछ लड़कियां हमेशा बोलती रहती है कि उनका अपना स्वाभिमान है और वे अपने पति के पैसे से कुछ भी नहीं खरीदती हैं, लेकिन हकीकत में वे इस पर अमल नहीं करती हैं. मामी जी दुर्वा से कहती हैं कि ऐसी बातें न कहें, क्योंकि उन्होंने भी अपने पति के पैसे से कई सामान खरीदा है. इसके बाद सवी ने दुर्वा को बताया कि उसने अपने पैसों से इसे खरीदा है, क्योंकि इसका प्राइज काफी कम था.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: नई रूही ने शहजादा धामी-प्रतीक्षा होनमुखे के शो से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात


दूर्वा का अपमान करती है सवी
बाद में, दुर्वा बिल को चेक करती है, जिसके बाद उसे पता चलता है कि इसमें 6000 एक्सट्रा दिख रहा है. वह दुकान पर फोन करती है और पूछती है कि बिल में ज्यादा पैसे क्यों ऐड किए गए हैं, तब दुकानदार कहता है कि उसे ईशान ने ऐसा करने के लिए कहा है, क्योंकि वह अपनी पत्नी को गिफ्ट देना चाहता था. दूर्वा फिर सवी और ईशान को बुलाती है और पूरी सच्चाई बता देती है. दूर्वा ने सवी का अपमान करते हुए कहा कि ईशान ने उसकी मदद की है और वह भी बाकी पत्नियों की तरह ही है.


होली सेलिब्रेशन पर होगा बड़ा धमाका
होली सेलिब्रेशन के दौरान ईशान रीवा से शादी करने पर विचार करेगा. सवी दोनों को शादी के बंधन में बंधने के लिए प्रोत्साहित करती है. अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे रीवा, ईशान और सवी भांग के नशे में हैं. ईशान और रीवा चर्चा करते हैं कि उन्हें कैसे शादी करनी चाहिए थी. इसके बाद ईशान रीवा से शादी करने के लिए कहता है. अब दोनों की शादी होगी या फिर नहीं या कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से निकाले जाने पर रूही ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- सच्चाई जानने और खड़े…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें