12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल में हो रही इस पुराने किरदार की वापसी, सई-विराट से है कनेक्शन

गुम है किसी के प्यार में एक पुराने किरदार की फिर से मेकर्स वापसी करवा रहे हैं. इस किरदार का सवी से कनेक्शन है और वह उसकी जिंदगी में नया ट्विस्ट लेकर आने वाला है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा है कि आशिका की वजह से रजत, सवी से झूठ बोल रहा है. अपने बेटे कियान के प्यार में रजत अंधा हो गया है. कियान के बार-बार कहने पर रजत, आशिका और सई के साथ पिकनिक जाने का प्लान करता है. रजत इस पिकनिक में सवी को नहीं ले जाने की बात कहता है. सवी ये जानकर बहुत दुखी हो जाती है और रोने लगती है. रजत को बुरा लगता है कि वह उसे सच्चाई नहीं बता पा रहा.

गुम है किसी के प्यार में इस किरदार की हो रही वापसी

गुम है किसी के प्यार में का प्रोमो वीडियो सामने आया है. इसमें एक पुराने किरदार की वापसी होती दिख रही है. वह किरदार और कोई नहीं बल्कि जगताप है. जगताप, सवी की मां सई का दोस्त होता है, जिसने सवी को बचपन में खेलाया था. जगताप ही वह इंसान होता है, जिसकी वजह से सई और विराट की शादी हुई थी. जगताप बतौर वकील बनकर सवी की जिंदगी में वापस आएगा. जगताप के आने से कहानी में नया ट्विस्ट आएगा. दूसरी तरफ अर्श, सवी को सच्चाई बता देगा कि आशिका की वजह से उसकी मां का एक्सीडेंट हुआ था और रजत ये बात जानता है. अर्श कहेगा कि रजत, आशिका को बचाने की कोशिश कर रहा है.

जानें लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा

गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी, सई और रजत के जाने के बाद खुद को बहुत अकेला फील करती है. उसे दोनों की बहुत याद आती है. रजत, सवी को फोन करता है और उसका हालचाल पूछता है. सवी, सई से बात करती है. सई, सवी से कहती है कि वह उसे बहुत मिस कर रही है. सई अपने पिता रजत के साथ पोटो खींच कर सवी को भेजती है. सवी दोनों की तसवीर को निहारती है और फोटो को किस करती है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के इस खूंखार विलेन को मिला नया शो, इस सीरियल में दिखेंगे नये किरदार में

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई की बातें सुनकर सवी की आंखों से छलके आंसू, क्या अर्श को छोड़ देगी आशिका?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें