Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: जेल से छूट गया रजत का ये दुश्मन, अमन को मृण्मयी के फैसले पर हो रहा शक
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी, सागर और मृण्मयी के बारे में ठक्कर परिवार को बताती है. सवी सारे परिवार को मिठआई खिलाती है, लेकिन तारा मिठाई नहीं लेती. वहीं, अमन किसी बात को लेकर काफी परेशान होता है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया गया कि करवा चौथ पर रजत अपने अंदाज से सबका दिल जीत लेता है. वह सवी की तारीफ करता है और बताता है कि उसने उसकी फैमिली के लिए बहुत कुछ किया है. दूसरी तरफ रजत, अमन और अहाना की सगाई की घोषणा करता है और इससे मृण्मयी का दिल टूट जाता है. सवी जानती है कि अमन, मृण्मयी से प्यार करता, लेकिन रजत की वजह से वह चुप है. सवी प्लान बनाती है ताकि अमन के दिल में जो है वह बाहर आ सकें.
सवी से मृण्मयी को लेकर सवाल करेगा रजत
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सागर, मृण्मयी की बहुत तारीफ करता है और उससे जल्दी शादी करने की बात कहता है. अहाना, मृण्मयी को बधाई देती है और सगाई की तारीख पूछती है. ईशा बताती है जिस दिन अहाना और अमन की सगाई है, उसी दिन मृण्मयी और सागर की सगाई होगी. सागर के अचानक ऐसे आने को लेकर रजत उसके बैकग्राउंड के बारे में पूछता है. सवी बताती है कि वह अमेरिका से लौटा है और मृण्मयी से शादी करना चाहता है. सवी ये खबर मिलिंद से शेयर करने जाती है.
जिगर छूट गया जेल से
सवी ठक्कर परिवार के लिए मृण्मयी की सगाई फिक्स होने की खुशी में मिठाई लाती है. अमन, सवी से मृण्मयी की शादी इतनी जल्दी तय करने के बारे में पूछता है. सवी उसे यकीन दिलाती है कि सागर उसका पूरा ख्याल रखेगा. साथ ही सागर को जल्दी अमेरिका वापस जाना है, इसलिए ये शादी जल्दी वह करवा रही है. सवी, अमन को समझाती है कि जैसे रजत ने उसके लिए अच्छी लड़की खोजी है, उसने भी अपनी बहन के लिए अच्छा लड़का खोजा है. वहीं, जिगर को अर्श जेल से छुड़ा लेता है. तारा अपने पति को अर्श से हेल्प लेने के बारे में पूछती है. जिगर बताता है उसके पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं था.
Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत के 2 दुश्मनों ने मिलाया हाथ, सागर की एंट्री से आएगा नया ट्विस्ट