18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या लीप के बाद इस किरदार की होगी शो में एंट्री, रेखा करेगी नये चैप्टर की शुरुआत

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' नया ट्विस्ट आने वाला है. सीरियल की कहानी अब और ज्यादा दिलचस्प हो गई है. इसमें एक नये किरदार की एंट्री होने वाली है और दर्शक इसे पसंद करेंगे.

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है, लेकिन अब मेकर्स इसमें नया टर्न लेकर आने वाले हैं. इस नये टर्न से बेशक शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सवी ने भोसले निवास छोड़ दिया है. ईशान और रीवा की सगाई हो गई है और उनकी शादी होने वाली है. इस बीच शो में 10 साल का लीप आएगा, ऐसा भी कहा जा रहा है. हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ कन्फर्म नहीं है. कहा जा रहा है कि रेखा एक नया प्रोमो शूट करेंगी, जिसमें वह शो के नए चैप्टर का परिचय देती दिखेंगी.


गुम है किसी के प्यार में का नया प्रोमो होगा शूट
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने अबतक गुम है किसी के प्यार में के अलग-अलग प्रोमो के लिए शूट कर चुकी है. उन्होंने प्रोमो में किरदारों से दर्शकों के परिचित कराया था. वहीं, शो में नये एक्टर की एंट्री होने वाली है. करणवीर बोहरा इसमें एंट्री ले रहे हैं और वो एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. रेखा द्वारा शो के प्रोमो की शूटिंग को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पिंकविला से बात करते हुए एक्टर ने कहा, अगर रेखा प्रोमो शूट करने के लिए बोर्ड पर आती हैं, तो इससे शो का वैल्यू और बढ़ जाएगा.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या सवी अपने परिवार की मौत का ईशान से लेगी बदला, नफरत में बदलेगा उसका प्यार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान के प्यार में दीवानी हुई सवी, अब रीवा बनेगी विलेन, कैसे करेगी दोनों को अलग
गुम है किसी के प्यार में करणवीर बोहरा की होगी एंट्री
वहीं, करणवीर बोहरा गुम है किसी के प्यार में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने अपने किरदार को लेकर कहा, जब उन्होंने मुझे बताया कि मैं एक पुलिस वाले की भूमिका निभाऊंगा, तो मेरी आंखें उत्साह और खुशी से चमक उठीं. वह एक शक्तिशाली पुलिसकर्मी है जो अपने हित के लिए और निश्चित रूप से एक पुलिस अधिकारी होने के साथ मिलने वाली शक्ति का दुरुपयोग करता है, वह एक साइको लवर है. बता दें कि अबतक सीरियल में दो लीप आ चुका है. शो की शुरूआत नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा से हुआ था और उसके बाद इसमें भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह ने एंट्री ली थी.

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के सोढ़ी 25 दिन बाद लौटे घर, गुरुचरण सिंह ने बताया क्यों हुए थे गायब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें