12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: करणवीर बोहरा ने शो के टॉप पर आने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- क्लाइमेक्स सीक्वेंस ने…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में ने हाल ही में लीप लिया है. जिसके बाद करणवीर बोहरा और शक्ति अरोड़ा जैसे स्टार्स को न चाहते हुए भी जाना पड़ा. अब करण ने बताया कि लीप और उनके फाइट सीक्वेंस ने शो को अच्छी माइलेज दी और इसलिए टीआरपी लिस्ट में ये टॉप पर आ गया है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. शो ने हाल ही में लीप लिया है, जिसके बाद भाविका शर्मा को छोड़कर बाकी सभी स्टारकास्ट ने सीरियल को अलविदा कह दिया. हालांकि हितेश की एंट्री के बाद कई सारे ट्विस्ट आए, जिसने टीआरपी रेटिंग भी टॉप पर पहुंच गई. अब शो में विलेन भंवर पाटिल की भूमिका निभाने वाले करणवीर बोहरा ने क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग को लेकर बात की.

लीप के बाद शो की बढ़ती टीआरपी को लेकर क्या बोले करणवीर बोहर

करणवीर बोहरा ने कहा, “शो को क्लाइमेक्स वीक में शानदार टीआरपी मिली और मुझे लगता है कि इसका पूरा श्रेय प्रोडक्शन और क्रिएटिव टीमों को जाता है. हम टेलीकास्ट से ठीक एक दिन पहले सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और समय खत्म हो रहा था, लेकिन टीम ने हार नहीं मानी और इसे धमाकेदार अंदाज से किया.” उन्होंने आगे कहा, एक्शन सीक्वेंस के लिए आवश्यक सभी सावधानियां बरतनी सुनिश्चित की गईं और सेट पर एक प्रोफेशनल फाइट मास्टर मौजूद था. इसकी शूटिंग करना एक शानदार अनुभव था.”

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी-रजत की मुलाकात का इस शख्स ने खोला राज, कहा- दोनों एक दूसरे से…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin छोड़ने के बाद अब किस शो में नजर आएंगे ईशान, शक्ति अरोड़ा बोले- जैसे ही मुझे…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद इस एक्टर की हो रही एंट्री, विलेन बनकर सवी की जिंदगी में लाएगा नया तूफान

शक्ति और मैंने फाइट सीक्वेंस में की थी काफी मेहनत

करणवीर बोहरा ने कहा, “मैंने शो में अपना 100 परसेंट दिया और क्लाइमेक्स सीक्वेंस के लिए बहुत मेहनत की. शक्ति और मैंने सीक्वेंस के लिए अपना सब कुछ दिया. एक बड़ा फाइट सीक्वेंस था, जिसमें शक्ति ने कुछ मुक्के खाने थे और उसने ऐसा किया और मुझे भी कुछ मुक्के खाने थे और मैंने ऐसा किया. हमने एक टीम की तरह काम किया और मैं इसके नतीजे से खुश हूं.”

करणवीर बोहरा ने खुद परफॉर्म की फाइट सीक्वेंस

करणवीर बोहरा ने बताया कि एक सीन के लिए उन्हें मास्क पहनना था और एक स्टंट करना था. प्रोडक्शन टीम ने सुझाव दिया कि जोखिम भरा स्टंट किसी डुप्लिकेट की ओर से किया जा सकता है. हालांकि, करणवीर सभी स्टंट खुद करना चाहते थे. नागिन अभिनेता ने कहा, “पूरा क्लाइमेक्स सीक्वेंस बहुत अच्छी तरह से शूट किया गया था. मेरी मां ने मुझे बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे वह कोई फिल्म देख रही हों, न कि कोई टेलीविजन शो. अभिनेताओं के साथ-साथ, कैमरे के पीछे की टीम ने बहुत अच्छा काम किया.”

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान-भवर के बीच कैसे शूट हुआ आखिरी फाइट सीन, करणवीर बोहरा बोले- शक्ति और मुझे कुछ घूंसे…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें