Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो में लीप आने को लेकर आशिका ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे इस बारे में…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में एक बार फिर से लीप आने वाला है, ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. अभी तक शो में 2 लीप पहले आ चुके हैं. लीप को लेकर कावेरी प्रियम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Divya Keshri | December 31, 2024 9:38 AM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में साल 2020 में शुरू हुआ था. शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में शामिल रहता है. शो में अब तक 2 लीप आ चुके हैं और अब तीसरा लीप आने वाला है. तीसरे लीप आने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. इन दिनों शो में भाविका शर्मा, हितेश भारद्वाज और कावेरी प्रियम लीड रोल निभा रहे हैं. लीप को लेकर कावेरी ने रिएक्ट किया है.

गुम है किसी के प्यार में लीप को लेकर कावेरी प्रियम ने कही ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद भाविका शर्मा, हितेश भारद्वाज से बाहर हो सकते हैं. इंडिया फोरम ने इस बारे में कावेरी, जो आशिका का रोल निभाती है, उनसे पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा कि, मुझे इस लीप के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हमें कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिला है. फिलहाल लीप को लेकर मेकर्स ने चुप्पी बनाए रखा है.

गुम है किसी के प्यार में क्या दिखाया जाएगा

गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जाएगा कि रजत को यकीन हो चला है कि सवी उसके साथ नहीं रहना चाहती. वह सिंगापुर शिफ्ट होने का फैसला लेता है. एयरपोर्ट पर जब रजत सिंगापुर के लिए रवाना होने वाला होता है, तभी सवी और भाग्यश्री वहां आ जाती है. एयरपोर्ट पर दोनों को जाने की अनुमति नहीं मिलती, लेकिन रजत की मां अधिकारियों को अपना आधार कार्ड और पहचान पत्र दिखाती है. सवी, रजत को रोकने की कोशिश करेगी. रजत उसकी आवाज सुनकर रुक जएगा और सवी उसका कॉलर पकड़ लेगी. रजत उसे देखता रह जाएगा. सवी अपने प्यार का इजहार करेगी. रजत भी कहेगी कि वह उससे प्यार करता है. जिसके बाद रजत सिंगापुर जाने का प्लान ड्राप कर देगा.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की बहन ने सीरियल को कहा अलविदा, अब शो में नहीं आएंगी नजर

यह भी पढ़ें– Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आशिका के बाद इस लड़की पर नजर डालेगा अर्श, सवी से है गहरा कनेक्शन

Exit mobile version