23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को इस एक्टर ने कहा अलविदा, हाथ आया दमदार प्रोजेक्ट, सवी से है कनेक्शन

सीरियल 'गुम है कसी के प्यार में' में कुछ महीने पहले ही लीप आया है और इसकी कहानी बदल गई. नील भट्ट और आयशा सिंह की जगह किसी और ने ले ली. हालांकि नयी कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि शो को इस स्टार ने अलविदा कह दिया है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ‘गुम है कसी के प्यार में’ सीरियल लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. सीरियल का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो में भाविका शर्मा, सुमित सिंह और शक्ति अरोड़ा मुख्य रोल निभा रहे हैं. सीरियल में कुछ महीने पहले ही लीप आया है और इसकी कहानी बदल गई. नील भट्ट और आयशा सिंह की जगह किसी और ने ले ली. हालांकि नयी कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है. पुराने कास्ट की बात करें तो कुछ ही लोग सीरियल में रहे, जबकि सारे लोग बदल गए. इसमें एक नाम किशोरी शहाणे (Kishori Shahane) का है. कहा जा रहा है कि किशोरी ने शो को अलविदा कह दिया है. अब वो सृति झा और अर्जित तनेजा का अपकमिंग शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में नजर आएगी.

‘गुम है कसी के प्यार में’ को किशोरी शहाणे ने कहा अलविदा

सीरियल ‘गुम है कसी के प्यार में’ में किशोरी शहाणे, भवानी काकू का किरदार निभाती थी. वो सवी की दादी के रोल में थी. हालांकि वो सीरीयल में कम ही दिखाई देती थी. किशोरी को सृति झा का शो कैसे मुझे तुम मिल गए’ मिल गया है. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट बताती है कि किशोरी शहाणे ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने के लिए बोर्ड पर आई हैं. लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आया है और मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी नहीं हुआ है. लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने गुम है किसी के प्यार में को अलविदा कह दिया है. बता दें कि गुम है किसी के प्यार में के अलावा, वह बिग बॉस मराठी, शक्ति – अस्तित्व के एहसास की, और इश्क में मरजावां जैसे शो के लिए भी जानी जाती हैं.

सवी के लिए गिफ्ट खरीदेगा ईशान

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी अपने सांस्कृतिक सचिव पद से इस्तीफा देने का फैसला करती है और चली जाती है. ईशान और सवी के बीच इस बात को लेकर नोंक-झोंक होती है और शांतनु सवी को शांत करने की कोशिश करता है, लेकिन असफल रहता है. सवी के दोस्त हैरान होते है कि वो शनिवार को इस्तीफा क्यों दे रही है जबकि उसका जन्मदिन उसी दिन है. ईशान को पता चलता है कि यह सवी का जन्मदिन है और वह अपनी पिछली प्रतिक्रिया के लिए दोषी महसूस करता है. वह उनके दोस्तों के साथ मिलकर सवी के लिए सरप्राइज पार्टी की योजना बनाता है. ईशान प्रतीक के साथ अपनी गलतफहमी पर चर्चा करता है और सवी के लिए गिफ्ट चुनने में मदद मांगता है. प्रतीक एक अच्छी ड्रेस देने के लिए कहता है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लाश देखकर ईशान का होगा बुरा हाल! रूपा का पूरा सच आएगा सामने

गुम है किसी के प्यार में’ को लेकर ईशान ने कही थी ये बात

हाल ही में सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने 1000 एपिसोड पूरे किए थेइसपर खुशी जताते हुए शक्ति उर्फ ईशान ने पोस्ट शेयर कर लिखा था, “यात्रा अद्भुत और रोमांचक रही है, और मुझे खुशी है कि मैं उम्मीदों और प्रचार पर खरा उतर रहा हूं. साथ ही, मैं धन्य महसूस करता हूं. यह एक शानदार एहसास है कि मैं गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा हूं. मुझे उम्मीद है कि हम कई हजार एपिसोड के साथ यात्रा जारी रखेंगे. शो का हिस्सा बनने के बाद, मैं हर दिन एक व्यक्ति के रूप में विकसित हो रहा हूं. जितना अधिक मैं बदलाव के लिए अनुकूल होता हूं, उतना ही मेरे जीवन के अनुभव बदलते हैं. इसलिए, यही है जिसे मैं अपने अभिनय कौशल में भी शामिल करता रहता हूं. वहीं, शक्ति ने सीरियल में काम करने को लेकर कहा था, “दबाव निश्चित रूप से होता है मतलब मेरे हिसाब से क्योंकि पहले से ही एक सामान होता है पुराने शो का, जो आपको वेट कैरी करना होता है. और अगर आप कैरी नहीं करते तो आपको पूरी तरह से पछाड़ दिया जाता है और आपके ऊपर तरह- तरह के इल्जाम लग जाते हैं. लेकिन भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ है.”

Also Read: Barsatein: एमएमएस लीक ट्रैक के बाद शो को इस हसीना ने कहा अलविदा! शिवांगी जोशी से है कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें