Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी-रजत के बाद अब इस शख्स ने छोड़ा शो, कहा- क्या कह सकता…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्द ही लीप आने वाला है. जिसके बाद नए कलाकारों की एंट्री होगी. बीते दिनों भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज ने शो छोड़ने की घोषणा की. अब शीजान खान का नाम इसमें शामिल हो गया है.

By Ashish Lata | January 8, 2025 10:03 AM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन-दिनों ट्रेंड में बना हुआ है. एक तरफ जहां शो की लेटेस्ट कहानी दिलचस्प होती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ जल्द ही इसमें लीप आने वाला है. जिसके बाद पुराने स्टारकास्ट की छुट्टी होगी और नए कलाकारों की एंट्री होगी. भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज ने बीते दिनों अनाउंस किया कि वह अब शो का हिस्सा नहीं है. अब इसमें एक और कलाकार का नाम शामिल हो गया है.

शीजान खान ने सीरियल को कहा अलविदा

शीजान खान ने गुम है किसी के प्यार में छोड़ने की अनाउंसमेंट की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें सवी और रजत के साथ क्रू मेंबर और डायरेक्टर को देखा जा सकता है. वहीं कैप्शन में लिखा, तो मैं इसके बारे में क्या कह सकता हूं! इतना कम दिनों में इतना सारा प्यार!!! सचमुच नया साल मुबारक हो! मैं #GHKKPM की इस खूबसूरत यात्रा को कभी नहीं भूल सकता, जिसमें अद्भुत लोगों, प्रतिभाशाली कलाकारों और दर्शकों से मुलाकात हुई. भावी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी! खुशी है कि मैं इस कैरेक्टर के माध्यम से अपनी कला पर काम कर सका, जितना धन्यवाद बोलूं उतना कम है!!! यह शीजान खान है! जल्द ही फिर मिलेंगे!! मैं आपसे यह वादा करता हूं!”

शीजान के पोस्ट पर हितेश भारद्वाज ने किया यह कमेंट

हितेश भारद्वाज ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “भाई लाल दिल वाले इमोजी के साथ” एक यूजर ने लिखा, ”सवी को भावी जैसा दोस्त चाहिए ही.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”लाइफ में भावी जैसा बेस्ट फ्रेंड हो तो पति अपने आप सीधा हो जाता है… आपका बेस्ट डायलॉग दोस्ती में तलाक नहीं होता चाहे वक्त ना मिले, हमेशा पॉज करें, कभी नहीं रुकें.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”अनुभव बनने के लिए आपका शुक्रिया… फिर किसी दूसरे सीरियल में मिलते हैं.”

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सनम जौहर ने लीप के बाद शो में एंट्री को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझसे संपर्क किया गया…

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो को अलविदा कहने पर रजत ने तोड़ी चुप्पी, हितेश भारद्वाज बोले- थोड़ा परेशान हूं लेकिन…

Next Article

Exit mobile version