Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अर्श ने आशिका और कियान को अपने घर से निकाल दिया. अर्श ने आशिका से अपने सारे रिश्ते खत्म कर दिए. आशिका अपने टूट दिल के साथ घर से चली जाती है. वह नशे में घुत होकर सड़क पर गिर जाती है. कियान अपने पिता रजत को फोन करता है और मदद मांगता है. रजत नहीं चाहता कि उसके बेटे को किसी वजह से दिक्कत हो. वह आशिका और कियान को अपने घर ले आता है. इस बीच चर्चा हो रही है कि शो में लीप आएगा और नये एक्टर्स की एंट्री होने वाली है. अब सेट से कुछ तसवीरें लीक हो गई है.
गुम है किसी के प्यार में के सेट से लीक हुई ये फोटो
गुम है किसी के प्यार में लीप के कैसी कहानी होगी, कौन नये किरदार होंगे, इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. सनम जौहर को लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है. सनम ने कंफर्म किया कि उन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है. हालांकि चीजें अभी फाइनल होनी बाकी है. इसके अलावा मेकर्स ने जान खान, वैभवी हांकरे और सई केतन राव को भी ऑफर दिया है. हालांकि अभी कंफर्म नहीं है. इस बीच गुम है किसी के प्यार में के सेट से तसवीरें लीक हुई है. फोटोज में वैभवी और सनम दिख रहे हैं. फोटो देखकर लग रहा कि दोनों कंफर्म हो गए है. एक्ट्रेस ब्लू सलवार सूट में दिख रही है, जबकि सनम ने व्हाइट टीशर्ट पहने दिखे और उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है.
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा
गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रजत, सवी को यूपीएससी परीक्षा के लिए हॉल टिकट देता है. वह उसे बताता है कि उसने फॉर्म जमा कर दिया था और वह यूपीएससी का एग्जाम दे सकती है. सवी ये देखकर चौंक जाती है. रजत उसे याद दिलाता है कि उसने सई से आईएएस अधिकारी बनने का वादा किया है. सई भी अपनी मां को प्रोत्साहित करती है.
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी और रजत इस दिन करेंगे आखिरी एपिसोड शूट, शो में आएगा लीप
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin नहीं होगा ऑफ-एयर, सवी का कटेगा पत्ता, मेकर्स कर रहे नयी कहानी प्लान